4 करोड़ 26 लाख स्वास्थ्य विभाग में गबन होने पर नौ लोगों पर मामला दर्ज

देवास : स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2018 से 2023 के बीच अलग-अलग समय पर 4 करोड़ 26 लाख 59000 रुपए के गबन के मामले में मंगलवार को देर रात को नौ लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने पर केस दर्ज किया गया| हालांकि इसमें 70 से अधिक लोगों पर फ्री दर्ज की गई है कोष एवं लेखा विभाग उज्जैन और भोपाल की जांच रिपोर्ट में दर्ज अन्य दोषियों के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है तीन लिपि को ने पेंशन जी पीएफ वह अन्य मदों से आर्यन निकाल कर अलग-अलग समय में 74 खाते में ट्रांजैक्शन किए थे जिन्हें सीएमएचओ ने अप्रैल किया था अभी तक प्रशासन ने एक करोड़ 32 लाख रुपए की वसूली की है मामले में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने कहा जो गबन हुआ वह ऑनलाइन रिकॉर्ड है कोई निर्दोष ना फासले इसलिए थोड़ा समय लग रहा है कैसे तो दर्ज होगा देर रात को सीएमएचओ कार्यालय के तीन लिपिक रात 8:00 बजे कार्यालय पहुंचे थे और 11:00 तक बिलों और भुगतान संबंधी हेयर पर करते थे इनके पास सीएमएचओ का आईडी पासवर्ड भी होता था किसी के पेंशन या वेतन का भुगतान करने के लिए दो बिल बनाते थे एक बिल का भुगतान दूसरे खाते में करवा देते थे बाद में इस दिनांक में हार्ट कॉफी पर आहरण वितरण अधिकारी के साइन ले लेते थे सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा के प्रतिवेदन पर देर रात कोतवाली थाने पर मामले में नौ लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है इसमें प्रकाश साठे रवि वर्मा अश्विन सूर्यवंशी डॉक्टर कैलाश कल्याणी डॉक्टर एमपी शर्मा डॉ विष्णु लता अंकित घाडगे योगेश कहार और पंकज गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है सी एसपी अग्रवाल ने बताया विवेचना के बाद गिरफ्तारी भी की जाएगी।   

 

रिपोर्टर : बालचंद्र तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.