महात्मा गांधी चिकित्सालय देवास में स्टोर इंचार्ज का एक और कारनामा

देवास : महात्मा गांधी चिकित्सालय देवास में स्टोर इंचार्ज का एक और कारनामा-- देवास 17 मार्च से 28 जून 21 के बीच 3 महीने में जिला अस्पताल में पदस्थ तत्कालीन स्टोर इंचार्ज द्वारा अलग-अलग दिनांक में लाखों रुपए की खरीदी की गई यह खरीदी स्टोर इंचार्ज ने सिद्धिविनायक इंटरप्राइजेज और यूनिवर्सल एंटरप्राइजेज इंदौर से के बिल लगे दरअसल योर फॉर्म स्टोर इंचार्ज के बेटे की है मुख्य बात यह है कि मेडिकल के सामान की दुकान से ही कंप्यूटर सेट डेस्कटॉप और प्रिंटर यहां तक की तलबी इसी दुकान से खरीदा गया इसके अलावा कंप्यूटर रिपेयरिंग भी इसी दुकान पर कराई गई इन सबके बिल सिध्दीविनायक और यूनिवर्सल इंटरप्राइजेज के नाम से लगाए गए यही से आईसेट इंजेक्शन सलाइन बॉटल हैंड शॉप तो टॉवल मेडिकल उपकरण परफ्यूम स्प्रे भी खरीदना बताया प्रश्न यह उठता है कि एक ही फार्म सभी प्रकार के सामान कैसे रख सकती है 2022 में शिकायत के बाद मामला सामने आने पर स्टोर इंचार्ज को हटा दिया जो पता बिल पर दिया था वहां वह दुकान भी नहीं मिली स्टोर इंचार्ज पर कार्रवाई आज तक नहीं हुई आई वे सेट और इंजेक्शन विभाग भेजता है लेकिन बाहर से खरीदे गए इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से गोली दवाई भी भेजी जाती है फिर भी बाजार से खरीदी गई वह अपने बेटे की फार्म से तो भी महंगे भाव

 

 

रिपोर्टर : भालचंद्र तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.