मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 113 टैबलेट खरीदे जो कम भाव में खरीद कर ज्यादा भाव के बिल लगाएं

देवास  :  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 113 टैबलेट खरीदे जो कम भाव में खरीद कर ज्यादा भाव के बिल लगाएं देवास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सन 2021 मैं मैं एन आर एच एस में टैबलेट खरीदी में भ्रष्टाचार हुआ जो टैबलेट खरीदे गए उनके वास्तविक कीमत बाजार में 6 से 7000 रुपए हैं और बिल लगे 11499 का वास्तविक में यह राशि सीधे आशा कार्यकर्ता के खाते में जानी थी परंतु आशा कार्यकर्ता के खाते में ना डालते हुए सीधे बाजार दवा फॉर्म फॉर्म से खरीदी गई इंदौर की एम फार्मा नाम की दवा दुकान से खरीदी जो केवल दवाई सप्लाई करते हैं इस दुकान से टैबलेट के बिल बनाए गए फोन फोन साधारण होने के कारण 95 आशा कार्यकर्ताओं ने लौटा दिए 32GB राम का फोन देना था जो 16GB दे दिया था भ्रष्टाचार किस कदर है यह तो विचारणीय है|

रिपोर्टर : भालचंद्र तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.