फाइल बढ़ाने के लिए खाद्य खाद्य अधिकारी एवं पूर्व देवास विकास पर अध्यक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप

देवास : खनिज विभाग देवास में शुक्रवार को दोपहर बाद हंगामा हो गया दरअसल देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव एक व्यक्ति को लेकर खाद्य अधिकारी से मिलने पहुंचे यहां उन्होंने अधिकारी रश्मि पांडे से कहा की आपको बार-बार फोन लगाने पर आप पूछती हैं कि कौन बोल रहे हैं मोरम खनन की अनुमति की फाइल आपके पास 2 साल से हैं अभी तक आगे क्यों नहीं बड़ी क्या आपको पैसा चाहिए इस पर खनिज अधिकारी रश्मि पांडे भी भड़क गई वह बोली आप मुझ पर गलत तरीके से आरोप लगा रहे हैं यादव बोले आप नहीं लेती है तो आपके यहां सिस्टम होगा हंगामा बनने पर एसडीएम बिहारी सिंह भी खनिज विभाग के दफ्तर पहुंच गए दर्शन मामला जालेरिया ग्राम में मोरम उत्खनन की अनुमति का आवेदन का था राजेश यादव ने बताया कि सोनकच्छ के पास जालेरिया गांव में मोरम उत्खनन की अनुमति के लिए 2 साल पहले आवेदन दिया था लेकिन बार-बार पूछने पर अधिकारी और निवेदन करने पर भी आवेदन करता की कोई सुनवाई नहीं हो रही थी ना ही उसे संतुष्ट उत्तर दिया जा रहा था बार-बार पूछने पर आधिकारिक रहती है कि दिखवाती हूं इसका क्या मतलब है यदि फाइल को आगे बढ़ाने के लिए पैसा चाहिए तो वह हमें लेकर गए थे संजय यादव के साथी संजय दायमा ने भी कहा कि फील्ड में रेत की गाड़ियां कैसे छोड़ते हैं हमें पता है इस पर अधिकारी ने कहा कि मैं 200 वाहनों पर कार्रवाई कर चुकी हूं खनिज अधिकारी रश्मि पांडे के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। 

 

 

रिपोर्टर : भालचंद्र तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.