हमारा क्या कसूर है जो हमें काटा जा रहा है

  देवास  :  शालिनी रोड देवास पर पूर्व पार्षद अशोक कहार ने अपने कार्यकाल में वार्ड में प्रमुख मार्ग पर दोनों और वृक्षारोपण किया गया था जो अब अब विशाल वृक्ष बन गए हैं परंतु कुछ स्वार्थी लोगों ने अपने मतलब से वृक्षों को काटना प्रारंभ कर दिया जिसमें नगर निगम के कर्मचारी भी सम्मिलित है प्रश्न यह उठता है कि यह विशाल वृक्ष किसकी अनुमति से काटे जा रहे हैं जबकि यदि काटना ही था तो जो वृक्ष के टहनी से परेशानी आ रही है उतना ही भाग काटते परंतु घने छायादार वृक्ष को तने तक काट दिया गया बाद में इसमें केमिकल से सुख दिए जाएंगे जबकि जब वर्तमान में वृक्षारोपण किया जा रहा है और इस रोड पर इतने गने छायादार वृक्षों को काटा जा रहा है जो छायादार वृक्षों को आते जा रहे हैं वहां लोगों ने गर्मी में छांव में बैठते हैं और गर्मी से राहत पाए हैं परंतु स्वार्थी लोगों ने वृक्ष को काटना प्रारंभ कर दिया है शायद यह कटे हुए वृक्ष आम लोगों से कहते होंगे कि हमारा क्या कसूर है हम तो छाया देते हैं फिर क्यों काटे गए हैं यह यह कृत निंदनीय है |
 

रिपोर्टर  :  भालचंद्र तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.