जनजाति विकास मंच सहित कई मंचों से हुआ भगवा यात्रा का भव्य स्वागत

धार :   नालछा नगर में आज हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर हिंदू युवा शक्ति द्वारा विशाल भगवा यात्रा निकाली गई यात्रा की शुरुआत मां काली का मंदिर टेकरे से प्रारंभ की गई यात्रा प्रारंभ में माता रानी की आरती के बाद यात्रा शुरू की गई। यात्रा के स्वरूप में सबसे पहले घोड़ी उसके बाद बंद के बाद नालछा नगर में निकलने वाली राधा कृष्ण प्रभात फेरी उसके बाद नालछा नगर की बहनों एवं भाइयों द्वारा कलरिपयट्टु की कलाओं का प्रदर्शन किया गया उसके बाद धार जिले में प्रथम स्थान पर आई हुई मॉदल टीम द्वारा यात्रा में उन्होंने अपना प्रदर्शन किया एवं रात के साथ यात्रा बस स्टेशन होते हुए आजाद मार्ग गांव कोर्ट से ब्राह्मण मुला होते हुए नरसिंह मंदिर  प्रांगण में पहुंची जहां पर राधा कृष्ण प्रभात फेरी  कलरिपयट्टु, मॉदल टीम, को पंडित मधुसूदन शर्मा के सौजन्य से प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। एवं उसके पश्चात नरसिंह भगवान की आरती कर यात्रा का समापन किया गया। यात्रा में मार्शल आर्ट  कलरिपयट्टु का प्रदर्शन किया गया जो की एक आकर्षण का केंद्र रहा गुड़ी पड़वा के पर्व पर धार जिले एवम बंसल मार्शल आर्ट्स एकेडमी के  जाबाज खिलाडियों ने पूरे नगर में कलरिपयट्टु का अपना बेहतर प्रदर्शन देते हुए अपनी कलाए दिखाई जिसमे तलवार डाल एवम उर्मि और लकड़ी से उपयोग करना बताया। जो की पूरी यात्रा के दौरान एक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। नालछा नगर कि शान श्री रामकृष्ण प्रभात मंडली को आज अखंड 2 वर्ष पूर्ण हुए२/४/२०२२ गुड़ी पड़वा से प्रभात फेरी प्रातः ५ बजे प्रारंभ हुई थीजो हर मौसम बारिस,ठंड,गर्मी  में भी नित्य  ५ बजे प्रारंभ हो जाती है जिसमे बच्चे ,बड़े और बड़ी संख्या में मात्र शक्ति रहती है ।1 प्रातः५ बजे श्री राम धुन,हनुमान चालीसा पाठ, ॐ नमः शिवाय का जाप और कई भजनों का कीर्तन करे हुवे नगर भ्रमण करते है। श्री रामकृष्ण प्रभात मंडली के द्वारा पहले 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया फिर उसके बाद श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से  हनुमान जी के जन्मोत्सव तक 1008 हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है इसके बाद 11008 हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।  यात्रा में मातृशक्ति एवं बच्चों भी उत्साह  के साथ जुड़े यात्रा के दौरान मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में भगवा यात्रा में सम्मिलित हुई इस यात्रा में बच्चे भगवा साफे बांधे जय जय सियाराम के नारे लगाएं एवं युवा मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।

रिपोर्टर : अशोक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.