श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर (जुग्गा) पर कलश यात्रा व गौ पूजन के साथ 11 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ का हुआ श्री गणेश

नालछा : नालछा नगर के चंदलाव तालाब के बीचों बीच टापू पर विराजित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर (जुग्गा) पर 11 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा निकालकर व गौ पूजन कर किया गया प्रातः मां कालिका माता मंदिर टेकरे पर मातारानी के पूजन और महाआरती के पश्चात कलश यात्रा प्रारंभ की गई जो बस स्टेंड व पंडित चंद्रशेखर आजाद मार्ग से होती हुई नगर भ्रमण कर श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां प्रसासी का वितरण कर यात्रा का समापन किया गया यात्रा में आगे- आगे घोड़ी पर बैठे व भगवा पताका हाथ में लिए युवा मोजूद थे वही यात्रा में बैंड बाजे व ढोल नगाड़े भी शामिल थे यात्रा में बग्गी पर श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर निवासरत श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के संत श्री श्री 1008 श्री राजेंद्र पूरी जी महाराज भी शामिल थे यात्रा का ग्रामवासियों द्वारा रास्ते भर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा संत श्री के चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया गया क्षेत्र में पहली बार भव्य स्तर पर किए जा रहे अनुष्ठान को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह देखा गया इस दौरान नगर के वरिष्ठ मोहनलाल शर्मा,अरविंद चौहान,नटवर यादव,सुनील शर्मा,सुभाष चौहान,मनोहरलाल शर्मा,ओमप्रकाश शर्मा,महेश त्रिवेदी,कमल पंवार,मंहेद्र जैन,संतोष मिरदवाल,सुभाष यादव,पंडित धीरज शर्मा,मनोज मोदी,पवन कुशवाह,मोहन डावर,विनोद इंदुरकर,मनोज ग्वाल,राजेश राठौड़,सुरेश कुलकर्णी,दिलीप यादव,मोहन नामदेव,तुलसीराम कुशवाह सहित नगर के वरिष्ठ व युवाओं के साथ बड़ी संख्या में शक्ति स्वरूपा कन्या व मातृशक्ति मोजूद रही

सुंदरकांड के साथ होगा अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन 

पांच दिवसय धार्मिक अनुष्ठान के दौरान 11 अप्रैल गुरुवार की रात्रि में 8 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा वही 12 अप्रैल शुक्रवार की रात्रि में क्षेत्र के स्थानिक कलाकारों द्वारा तंबूरा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही 13 अप्रैल शनिवार की रात्रि में महिलाओं द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी

बाबा खाटू श्याम का सजेगा दरबार होगा भव्य कीर्तन

आयोजन के तहत 14 अप्रैल रविवार को  रात्रि 8 बजे से बाबा खाटू श्याम के कीर्तन का आयोजन होगा जहां बाबा का दरबार आकर्षक स्वरूप से सजाया जाएगा वही बाबा खाटू श्याम के मंगलमय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी


संत समागम में देश भर से 100 से अधिक संत होंगे शामिल

आयोजन में देश भर से 100 से अधिक संतो के आगमन की भी संभावना है कई संतो को आमंत्रण दिया जा चुका है संत महात्माओं की प्रेरणा से ही श्री सिद्धेश्वर महादेव भक्त मंडल द्वारा अनुष्ठान का उक्त आयोजन किया जा रहा हे 

संतो के कर कमलो से होगा पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण को लेकर दिया जाएगा हरियाली का संदेश

आयोजन के अंतिम दिन देशभर से पधारे सभी संतो महात्माओं के कर कमलों से मंदिर परिसर में अलग-अलग प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर हरियाली का संदेश भी दिया जाएगा

कन्या पूजन के साथ होगा समापन

15 अप्रैल को संत महात्माओं के चरण वंदन व सम्मान के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं कन्या पूजन व कन्याभोज के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में नालछा सहित आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालु शामिल होकर महाप्रसादी ग्रहण करेंगे उक्त जानकारी श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी प्रसिद्ध भगवताचार्य पंडित निर्मल इंदुरकर द्वारा दी गई

 

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.