नालछा के श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित

धार :  ग्राम के चंदलाव तालाब के बीचोबीच टापू पर विराजित प्रसिद्ध श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर (जुग्गा) परिसर में श्री श्री 1008 श्री राजेंद्र पूरीजी महाराज की प्रेरणा से आयोजित 11 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ के आयोजन में यजमानों द्वारा प्रतिदिन प्रातः भगवान सिद्धेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक कर महाआरती की जा रही हे वही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महायज्ञ में प्रतिदिन 1 लाख 51 हजार आहुतियां देकर सम्पूर्ण क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की जा रही हे बाबा महांकाल की नगरी उजैन से पधारे यज्ञाचार्यो द्वारा अनुष्ठान करवाया जा रहा हे नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा द्वारा बताया गया की नालछा क्षेत्र में लंबे समय बाद हो रहे महायज्ञ के आयोजन में गांव सहित पूरे क्षेत्र के श्रद्धालु भक्त शामिल होकर पुण्य लाभ ले रहे हे साथ ही संत महात्माओं का सानिध्य और आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा हे यजमानों द्वारा महायज्ञ में आहुतियां देकर क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए aप्रार्थना की जा रही हे

देर रात्रि को हुआ तंबूरा भजन संध्या का आयोजन,पांच से अधिक भजन मंडली हुई शामिल

आयोजन के तीसरे दिवस रात्रि में तंबूरा भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे पांच से अधिक भजन मंडली के भजन गायक और कलाकारों द्वारा देर रात्रि तक भजन- कीर्तन किया गया जिसमे श्रद्धालु भक्त जमकर झूमते हुए नजर आए इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मोजूद रहे उक्त जानकारी श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी प्रसिद्ध भगवताचार्य पंडित निर्मल इंदुरकर द्वारा दी गई।

रिपोर्टर : अशोक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.