विश्व सिकल सेल दिवस पर नालछा में आयोजित जागरूकता एवं परीक्षण शिविर में विधायक कालुसिंह ठाकुर ने सबसे पहले स्वयं की करवाई जांच

नालछा :  विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर नालछा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन कर प्रदेश के डिंडोरी जिले में महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,राज्यपाल मंगूभाई पटेल,मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाइव संबोधन सुनवाया गया साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नालछा पर जागरूकता एवं परीक्षण शिविर का आयोजन धरमपुरी विधायक कालुसिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया विधायक श्री ठाकुर के साथ नालछा जनपद सदस्य पवन कुशवाह,ग्राम पंचायत नालछा सरपंच मोहन डावर,वरिष्ठ संतोष राठौड़,अशोक मिरदवाल,विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर महेश यादव, भोजपाल दरबार व नालछा जनपद पंचायत सीईओ संदीप डावर भी मंचासिन थे सभी मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया कार्यक्रम में नालछा बीएमओ जोगिंदर डावर ने सिकल सेल की जांच संबंधी संपूर्ण जानकारी दी वही क्षेत्रीय विधायक कालूसिंह ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की सिकल सेल से पीड़ित मरीजों तक पहुंचने के लिए ग्राम पंचायत स्तर और गांव के मजरे-फलिए तक जाकर जागरूकता एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाए और सिकल सेल से पॉजिटिव पाए  गए मरीजों को आहार एवं विहार के साथ स्वस्थ रहने के लिए उचित परामर्श दिया जाए तभी हम सिकल सेल की बीमारी से अच्छे से लड़ सकेंगे रही बात जांच से डर की तो जांच से डरने जेसी कोई बात नही हे परिक्षण से ही सिकल सेल को परास्त करने का रास्ता निकलेगा और हम सिकल सेल को परास्त कर पाएंगे साथ ही विधायक श्री ठाकुर ने कहा की देश के उपराष्ट्रपति जगदीश जधनगढ़ देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सिकल सेल को परास्त करने के लिए मजबूती से कार्य कर रहे हे वही विधायक श्री ठाकुर ने परीक्षण शिविर में सर्वप्रथम स्वयं अपनी जांच भी करवाई वही जनपद सदस्य पवन कुशवाह और जनपद पंचायत सीईओ संदीप डावर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद नालछा ब्लाक समन्वयक सचिन त्रिवेदी ने किया व कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार पैसा सैल नालछा विकासखंड समन्वयक जिनेंद्र निनामा ने माना इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नालछा के कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद रहे

रिपोर्टर : अशोक 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.