जनप्रतिनिधी का काम जनता की सेवा करना हे :- विधायक ठाकुर

धार :   पूरे प्रदेश में पंचायतवार निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को जनपद मुख्यालय की ग्राम पंचायत नालछा पहुंची जहां धरमपुरी विधायक कालुसिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में मंचीय कार्यक्रम किया गया मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ कन्या पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की शुरुवात में सीएम राइस स्कूल नालछा की छात्राओ ने सरस्वती वंदना और मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथी धरमपुरी विधायक कालुसिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में मौजूद हितग्राहियों और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा की हम जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है की हम जनता की सेवा करे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश और प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश को और भी आगे बड़ाना है केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे इसकी जवाबदारी हम सबकी है सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी इस बात का ध्यान रखे और शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाए वही भाजपा नालछा मंडल महामंत्री विनोद सिंह ठाकुर व वरिष्ठ कांतिलाल शर्मा ने भी जनता को संबोधित किया कार्यक्रम में उज्वला योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को गैस कनेक्शन व अन्य योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया गया कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री व जनपद सदस्य पवन कुशवाह,नालछा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कामदार,संतोष राठौड़,अशोक मिरदवाल,जनपद उपाध्यक्ष दिलीप डावर,विधायक प्रतिनिधी संतोष पटेल,डा महेश यादव,पुष्पेंद्र गंगवाल,सीताराम ठाकुर व पप्पू कटारे,नालछा उपसरपंच राकेश कुशवाह,युवा मोर्चा से निखिल ग्वाल व मयंक जैन,हेमदास बैरागी,जनपद सदस्य मगन मुवेल व प्रभु बारिया,मोगराबाव सरपंच रघु निनामा,पंच ध्रुव हार्डिया,शुभम बडगुर्जर,मुन्नालाल पटेल व गंगाराम चौहान,सचिन कुशवाह,आदि मंचासिन थे कार्यक्रम का संचालन प्रभारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नालछा दशरथ जाट सिग्गा ने किया व अंत ने आभार सरपंच मोहन डावर ने माना इस दौरान नालछा पंचायत सचिव जगदीश गिरवाल,पैसा मोबेलाइजर माया निनामा,राजेश गुर्जर,रितेश मावी सहित जनपद पंचायत नालछा के अधीनस्थ कार्यरत सभी शासकीय विभागो के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे । 

 रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.