पहाड़ों और नदियों के बीच गुंजा राम नाम ग्राम बंजारी में निकाली गई अक्षत कलश शोभायात्रा

नालछा :    नालछा क्षेत्र में आने वाले ग्राम बंजारी में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा श यात्रा का शुभारंभ जुनापानी मंडल ग्राम बजारी श्री राम जन्मभूमि अक्षत कलश यात्रा कालापानी  से शुरू होकर नगर में भ्रमण करती हुई पहाड़ों नदियों से होते हुए शीतला माता मंदिर में पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ।

यात्रा के स्वरूप में सबसे पहले ढोल वही राम जी का उत्साह देखते हुए छोटे बच्चे एवं बालिका अपने सिर पर कलश रख कर पूरे गांव में है यात्रा निकाली गई इस यात्रा में बच्चे बड़े सभी उत्साह के साथ जय राम जय जय श्री राम के नारे के साथ निकाल कर अयोध्या से आए अक्षत कलश का पूजन कर 22 जनवरी को जब राम जी की प्राण प्रतिष्ठा हो अपने गांव को भी अयोध्या की तरह सजाकर मंदिर में पूजा पाठ कर शाम को दीपक प्रज्वलित कर उत्साह के साथ उत्सव बनाना है।

रिपोर्टर :  अशोक मिरदवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.