8 वर्षीय बाल व्यास विष्णु प्रिया अविजी के मुखारविंद से हो रहा है कथा का वाचन

धार :  अयोध्या धाम के भव्य एवं दिव्य श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभावसर पर नालछा के प्राचीन नरसिंह मंदिर परिसर में भागवत कथा का शुभारंभ गुरुवार से किया गया नालछा के समीपस्थ तीर्थ स्थल श्री राम पालकी धाम के ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 श्री सर्वेश्वर दासजी महाराज की असीम कृपा से 18 जनवरी से 24 जनवरी तक सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के साथ सात दिवसीय श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हे कथा का वाचन मालवा माटी की लाड़ली 8 वर्षीय बाल व्यास विष्णु प्रिया अविजी के मुखारविंद से किया जा रहा है गुरुवार से सीएमराइस स्कूल रोड़ टेकरा स्थित दुर्गा माता मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो बस स्टेंड,द्वारकाधीश कालोनी व पंडित चंद्रशेखर आजाद मार्ग से होती हुई आयोजन स्थल श्री नरसिंह मंदिर परिसर पहुंची जहां विधिविधान पूर्वक पूजन करने के पश्चात श्रीमद भागवत कथा का वाचन किया गया पहले दिन की कथा में बाल व्यास विष्णुप्रिया अवि जी ने श्रीमद भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा की जिसमे मां भगवती की वाणी विराजमान हो वही श्रीमद भागवत हे साथ ही भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य के सभी पापों का नाश होता हे और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है कलश यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया कथा का प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक वाचन किया जाएगा साथ ही रात्रि में भी प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,18 जनवरी को शाम 7 बजे बस स्टेंड नालछा पर हिंदू शौर्य पराक्रम प्रकट महोत्सव का आयोजन भी किया गया जिसमे एक ही स्थान पर विभिन्न अखाड़े के कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया वही दिनांक 19 जनवरी को दोपहर में कथा का वाचन और शाम 7 बजे से सामूहिक संकीर्तन व नगर भ्रमण किया जाएगा तत्पश्चात रात्रि 8 बजे से भागवत कथा पांडाल में महिला कीर्तन का आयोजन किया जाएगा जिसमे नगर व आसपास की मातृशक्ति कीर्तन करेगी,20 जनवरी को दोपहर में कथा का वाचन और शाम 7 बजे से श्री राम संगम का आयोजन कथा पांडाल में किया जाएगा जिसमे अयोध्या धाम की श्री राम जन्मभूमि की 500 वर्षो की लंबी संघर्ष गाथा बताई जाएगी जिसमे वक्ता पियूष शर्मा रहेंगे वही 21 जनवरी को दोपहर में कथा वाचन और शाम को श्री राम रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और रात्रि में 9 बजे से तंदुरा भजन गायकों द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति दी जाएगी,22 जनवरी को कथा पांडाल में दोपहर में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का अयोध्या से प्रसारित सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन लगाकर दिखाया जाएगा और फिर कथा का वाचन होगा साथ ही शाम 7 बजे स्वर्ग धाम सेवा समिति व महांकल सनातन टोली के द्वारा कार सेवक पद पूजन व 51 जोड़ो के द्वारा श्री राम जी की महाआरती और तत्पश्चात रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा,23 जनवरी को दोपहर में कथा वाचन और कथा पंडाल में ही रात्रि 8 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा और,24 जनवरी को पूर्णाहुति और महाप्रसादी के पश्चात भागवत कथा का विश्राम हो जाएगा कथा में मुख्य जजमान के रूप में नगर के मुकेश यादव,रितेश यादव और डाक्टर महेश यादव द्वारा प्रथम दिवस का पूजन अर्चन किया गया वही कलश यात्रा में नगर के वरिष्ठ मोहनलाल शर्मा,कैलाशचंद्र वर्मा,पंडित उपेंद्र शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कामदार,महामंत्री विनोद ठाकुर,वरिष्ठ संतोष राठौड़,अशोक मिरदवाल,कांतिलाल शर्मा,देवनारायण यादव,चंद्रशेखर कुशवाह,लेकेश यादव,नालछा जनपद सदस्य पवन कुशवाह,सरपंच मोहन डावर,उपसरपंच राकेश कुशवाह,देवनारायण यादव,सत्यनारायण सेन,निखिल ग्वाल,अनिल जायसवाल,पंडित हेमदास बैरागी,सतीश बडगुर्जर,सोनू मंडवाल,दीपक त्रिवेदी,गुड्डा गुर्जर,सुनीत यादव,जीवन दायमा,आदि के साथ नालछा व आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में मातृशक्ति और श्रद्धालु शामिल हुए।

रिपोर्टर : अशोक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.