स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने की थी पहल,धरमपुरी विधायक ने की आयोजन की प्रशंसा

धार :   गणतंत्र दिवस के अवसर पर नालछा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठजनों के द्वारा सार्थक पहल की गई,पहली बार नालछा के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक मंच पर आयोजन किया गया नालछा के रामपालकी धाम रोड़ स्थित विधानसभा स्तरीय संत श्री सर्वेश्वर ग्रामीण खेल परिसर में पहली बार झंडावंदन कार्यक्रम किया गया वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों की मोजुदगी में जनपद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिती अध्यक्ष दिलीप डावर ने विधिविधान पूर्वक पूजन अर्चन कर झंडावंदन किया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती,भारत माता,ब्रह्मलीन संत श्री सर्वेश्वर दासजी महाराज,संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण और पूजन करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सभी विद्यालयों की चयनित 2-2 प्रस्तुतियों को अवसर दिया गया जिसमे मां सरस्वती वंदना,गणेश वंदना,देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर नृत्य व ओजवी भाषण एवं क्रांतिकारियों से जुड़े घटनाक्रम पर नाटक का मंचन,अयोध्या धाम व प्रभु श्री रामजी पर आधारित नृत्य,भगवान शंकर पर आधारित नृत्य,आदिवासी संस्कृति से सुशोभित नृत्य आदि विषयों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां छात्र - छात्राओ द्वारा दी गई जिन्हे काफी सराहना मिली और सभी अतिथियों और दर्शकों ने तालिया बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया धरमपुरी विधायक कालुसिंह ठाकुर ने सभी प्रस्तुतियों पर अपनी ओर से प्रती प्रस्तुति एक हजार एक रुपए का पुरुषकार देने की घोषणा की उक्त पुरुस्कार राशी विधायक श्री ठाकुर के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य स्वयं विद्यालयों में जाकर प्रतिभागियों को पुरुषकृत करेगा वही शिक्षा समिति अध्यक्ष दिलीप डावर और ग्राम पंचायत नालछा सरपंच मोहन डावर ने भी अपनी ओर से सभी प्रस्तुतियों पर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया वही जनपद अध्यक्ष रेखा मालीवाड़ की और से प्रतिनिधी जीतू मालीवाड़ ने प्रति प्रस्तुति एक सौ एक रुपए प्रतिभागियों को भेंट किए इन सबके अलावा भी अन्य जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठजनों की ओर से भी नगद पुरुष्कार राशि प्रतिभागियों को भेंट की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक कालुसिंह ठाकुर ने कहा की यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर आज जो कार्यक्रम हुआ वो पूर्ण रूप से सफल रहा हे इसलिए आप सभी बधाई के पात्र हे जब मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला तो में खुद इसमें शामिल होने के लिए उत्साहित था क्योंकि जिस स्थान पर आपने ये आयोजन किया ऐसा स्थान पूरे जिले में और कोई दूसरा नही हे जब पिछले कार्यकाल में आपका आशीर्वाद मिला था तब मेरे विधायक रहते उक्त परिसर का निर्माण हुआ था इसका संचालन भी जिस बेहतर ढंग से हो रहा हे यहां की जो प्राकृतिक सुंदरता हे और अन्य व्यवस्थाओं के साथ इस कार्यकाल में हम इसे प्रदेश का पहला स्टेडियम बनाएंगे,जनपद उपाध्यक्ष दिलीप डावर,जनपद सदस्य पवन कुशवाह,विनोद ठाकुर,नालछा विकासखंड शिक्षा अधिकारी बालमकुंद चौरासिया,कन्या हाई स्कूल प्राचार्य राजेश शर्मा आदि ने भी संबोधित किया अंत में खेल परिसर की संचालक नालछा क्रिकेट एकेडमी सचिव व धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष निखिल ग्वाल के आग्रह पर खेल परिसर के निर्माण में अग्रणी रहने वाले और संचालक एकेडमी के पहले अध्यक्ष रहे स्वर्गीय ठाकुर विजय सिंह दरबार का गत दिनों सड़क दुर्घटना में दुखद निधन होने के पश्चात परिसर में हुए पहले आयोजन के में उपस्थित सभी महानुभावों द्वारा  2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम का संचालन शिक्षक निर्मल इंदुरकर,नरेंद्र वर्मा व हर्षवर्धन सिंह ठाकुर ने किया व अंत में आभार ग्राम पंचायत नालछा सरपंच मोहन डावर ने माना इस दौरान नालछा जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेंद्र बराडिया,वरिष्ठ संतोष राठौड़,कैलाश वर्मा,अशोक मिरदवाल,कांतिलाल शर्मा,सांसद प्रतिनिधी भोजपाल दरबार,चंद्रशेखर कुशवाह,रूपसिंह मंडलोई,विधायक प्रतिनिधी क्रमशः(ज.प.नालछा संतोष पटेल,शिक्षा समिती डाक्टर महेश यादव,निर्माण समिति सीताराम ठाकुर,स्वास्थ समिति दिलीप सोलंकी,सोसल मीडिया विभाग पुष्पेंद्र गंगवाल) महेश जाट,मनोहर चौधरी,दिनेश जायसवाल,सतीश बडगुर्जर,उपसरपंच राकेश कुशवाह,सत्यनारायण सेन,सुरेश दायमा,धीरज मिरदवाल,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी करण भूरिया,जनपद सदस्य मगन मुवेल,प्रभु बारिया,भानु गिरवाल,मूलचंद मियापुरा,विजय डिंपल,प्रेस क्लब से ऋषिराज जायसवाल,कपिल पारिख,ओमप्रकाश मांडवाल,रवि सिसोदिया,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सन्नी चौहान,उपाध्यक्ष सोनू मंडवाल,वार्ड पार्षद शुभम बढ़गुर्जर,राहुल मंडलोई,नवीन शर्मा,रवि प्रजापत,मुन्नालाल पटेल,मगन भूरिया व युवराज ठाकुर जनपद पंचायत विभाग से दशरथ जाट सिग्गा,वीरेंद्र खांडे,संदीप गंगले,राहुल कटारे,विद्यालय परिवार से सीएम राइज स्कूल प्राचार्य सरिता सोलंकी,माडल स्कूल प्राचार्य शैलेंद्र सक्सेना,शिक्षक अरविंद यादव,सुभाष चौहान,शिक्षिका अनिता तिवारी,सोनाली ठाकुर डिंपल,प्रिया इंदुलकर,बंटी पाटील,लखन भाभर,सुनील वर्मा, सहित अन्य विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाए,नगर के गणमान्य नागरिक,उत्साही युवा व बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रही ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.