वास्तु शास्त्र में सही रंगों के चुनाव से आयेंगे आपके जीवन में बदलाव, जानिए कैसे करे रंगों का चुनाव

वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसमे  व्यक्ति के जीवन से जुड़े हर एक पहलू के बारे में बताया गया है, जिससे उसके तरक्की के रास्ते खुलते हैं. और वास्तु को मानने वाले लोग कम से कम अपने जीवन में परेशानियों का सामना करते  है, ऐसे में अगर आप अपने घर का वातावरण सही रखना चाहते है तो वास्तु से जुड़ी  कुछ खास बातो का ध्यान अवश्य रखे, ऐसे में अपने घर की दीवार या फिर घर के पर्दों के रंगों का चयन वास्तु के हिसाब से करे, अगर सही स्थान पर सही रंग का उपयोग करते है तो, ये तरक्की के रास्ते में बहुत लाभदायक साबित होगा, ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि अपने घर के पर्दों के रंगों का चयन वास्तु को ध्यान में  रखकर कैसे करेंगे, 
 
वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्दे का चयन करने से घर में पॉजिटिव ऊर्जा आती है. ये घर के लोगों के भाग्य को उदय करता है. तो आइये जानते हैं वास्तु के अनुसार, घर के दरवाजे, खिड़कियों में लगने वालें पर्दों के रंगों का सही चयन क्या होता है.
 
नीले रंग का पर्दा
अगर घर में कलह होती रहती है और आपस में झगड़े होते हैं तो उत्तर दिशा में नीले रंग का पर्दा लगाना चाहिए. नीले रंग को समृद्धि और सुकून का प्रतीक माना जाता है. नीले रंग के पर्दे का इस्तेमाल बेडरूम, लिविंग रूम और स्टडी रूम करने से घर में शांति बनी रहती है.
 
लाल रंग का पर्दा
लाल रंग का पर्दा हमेशा घर की दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. इससे आपसी प्रेम बढ़ता है. बेडरूम में कभी भी लाल रंग के पर्दे नहीं लगाने चाहिए. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच तनाव पैदा होता है.
 
पीले रंग का पर्दा
पूजा घर में पीले रंग के पर्दे लगाएं. इससे घर के सदस्यों के मन में भक्ति भावना पैदा होती है और वो आध्यात्म से जुड़ते हैं. पीला रंग ज्ञान, तपस्या, धैर्य और आध्यात्मिकता का प्रतीक माना जाता है. इससे पूजा पाठ में मन लगता है, जिससे घर में शाति आती है.
 
सफेद रंग के पर्दे
करियर में मेहनत का फल नहीं मिल रहा हो तो घर के पश्चिम दिशा में सफेद रंग के पर्दे लगाने चाहिए. इससे भाग्य का साथ मिलने लगता है. सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है. इससे एकाग्रता आती है. इस रंग के पर्दे उपयोग करने बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है.
 
पर्दों के रंगों से जुड़े कुछ और वास्तु
- गुलाबी रंग का पर्दा लगाने से रिश्तों में मधुरता आती है
- बेडरूम में नारंगी, पिंक या नीले रंग के पर्दे प्रेम बढ़ाते हैं
- लिविंग रूम में काले रंग से परहेज करें इससे नकारात्मकता आती है
- कर्ज से परेशान हैं तो घर की उत्तर दिशा में नीले रंग के पर्दे लगाएं
- नौकरी और बिजनेस में असफल हैं तो पूर्व दिशा में हरे रंग के पर्दे लगाएं

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.