रविवार का दिन यानी सूर्य देवता का दिन ,भूल कर भी आज नहीं करने चाहिए कुछ काम

रविवार …. ये मात्र एक दिन नहीं है बल्कि हजार भावनाओं की एक कड़ी है . ये वो दिन है जिसका इंतजार हर किसी को रहता है . रविवार छुट्टी का दिन तो होता ही है बल्कि हिंदू धर्म में एक अलग ही महत्व रखता है .रविवार, देवता रवि यानी कि सूर्य देवता का दिन होता है , इसीलिए कहा जाता है कि रविवार को सूर्य देव को अर्घ देने का अपना विशेष महत्व और कारण होता है . लेकिन कहते है ना कि हिंदू धर्म  बहुत विशाल है और अपने अंदर रोचक तथ्यों का समावेश किए हुए है .इसीलिए हिंदू धर्म में एक ही बात के कई कारण होते हैं . हिंदू धर्म की एक और खास बात ये है कि इसमें दिए कई तथ्य विज्ञान की नजर से भी कारगर साबित होते हैं . तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि रविवार के दिन का क्या धार्मिक महत्व होता है और रविवार के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए

सबसे पहले तो ये समझना जरूरी है हिंदू मान्यताओं के अनुसार रविवार को किए जाने वाले काम सीधे तौर पर सूर्य देवता को प्रभावित करते हैं -

•          मान्यता के अनुसार, रविवार के दिन नमक नहीं खाना चाहिए. इससे जातक की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है. साथ ही साथ कार्यों में बाधाएं आने लगती हैं.

•          इस दिन भूलकर भी किसी गरीब, माता-पिता आदि का अपमान करें. क्योंकि माना जाता है कि इस दिन की गई ये एक गलती व्यक्ति के सभी अच्छे कामों पर भारी पड़ सकती है.

•          रविवार को दूध को जलाने का कार्य नहीं करना चाहिए.

•          रविवार के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन देरी से उठने के कारण कुंडली में सूर्य में कमजोर होता है.

•          रविवार को तांबे से निर्मित चीजों को नहीं बेचना चाहिए. तांबे के अलावा सूर्य से संबंधित अन्य धातु या वस्तुएं भी इस दिन ना बेचें.

•          इस दिन पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा करें. इन दिशाओं में यात्रा करना जरूरी हो तो रविवार को दलिया, घी या पान खाकर या इससे पहले पांच कदम पीछे चलकर ही इस दिशा में जाएं क्योंकि इस दिन खासकर पश्चिम में दिशा शूल रहता है.

•          इस दिन नीले, काले ग्रे रंग के वस्त्र पहनें. संभव हो तो इस दिन जूते भी पहनें.

•          रविवार के दिन संयमित जीवन व्यतीत करना चाहिए और इस दिन मांस-मदिरा का सेवन करना भी अशुभ माना जाता है. साथ ही इस दिन शनि से संबंधित पदार्थों का सेवन भी अशुभ माना गया है.

•          इस दिन तेल मालिश भी नहीं करानी चाहिए, इसका कारण यह है कि सूर्य का दिन होता है और तेल शनि का प्रतीक होता है.

•          आमतौर पर लोग रविवार को ही बाल कटाते हैं लेकिन मान्यता है कि इस दिन बाल कटाने से सूर्य कमजोर होता है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.