गाय की डकार से हीरे बना रहा शख्‍स

कुछ नया करने करने का जस्बा हो तो इंसान क्या कुछ नहीं कर सकता है. कई लोग तो नये नये आविष्कार करके नाम कमा रहे हैं. वहीं इन दिनों एक बड़ा अजीब आविष्कार करने वाला व्यक्ति काफी ज्यादा चर्चा क विषय बना है. दरअसल, एक शख्स ने गाय की डकार से डायमंड बना रहा है. अपमे से कई लोग सोचेंगे की भला ये कैसे ही संभव हो सकता है डायमंड और गाय की डकार का क्या रिश्ता? लेकिन  शख्स ने काफी ज्यादा खोज बीन करने के बाद इसका आविष्कार किया. इससे पहले भी उस शख्स ने कई सारे चौका देने वाले अविष्कार किए हैं. लेकिन गाय की डकार से डायमंड बनाने वाला अविष्कार काफी ज्यादा हैरान करने वाला है. आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से, 

 

कहते हैं किसी चीजों को पूरे दिल से किया जाये तो उसका परिणाम हमेशा अच्छा ही आता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया टोनी फैडेल नमक शख्स  ने बता ये कि ये शख्स गाय के डकार और पाद से न‍िकले मीथेन को हीरे में बदल रहे हैं. फैडेल ने कहा, इनमें भारी मात्रा में मीथेन होती है, जिसे हम इकट्ठा करते हैं. मेरी डायमंड फाउंड्री नाम की एक कंपनी है. यह या तो जमीन से या गाय जैसे जानवरों से बायोमीथेन लेती है और हम इसे हरित ऊर्जा, पवन और सौर ऊर्जा से हीरे में बदल देते हैं. CO2 की तरह मीथेन में भी कार्बन के अणु शामिल होते हैं, जिसे कंपनी हीरे बनाने के लिए निकालती है. इसे क्रिस्टलीकृत करती है. हालांकि, अभी इन हीरों का उपयोग मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाता है. इसी के तहत हम गाय के डकार और पाद से न‍िकले मीथेन को हीरे में बदल रहे हैं. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.