मार्किट में आये डिजिटल लॉक

कई सालों से हम लोग ताला चाभी का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. जिसकी कई सारी खासियत हैं तो कई सारे नुक्सान भी हैं. देखा जाये तो इसका इस्तेमाल कई बार लोगों की समस्या बन जाता है. नार्मल ताले को तोड़ चोर भी घर में आसानी से घुस सकते हैं. और वहीं गलती से कई बार चाभी भी गिर जाती है तो ताले को तोडना पड़ता है. लेकिन मार्किट में अब इसका तोड़ आ चूका है. आपको चाभी के छोट जाने या फिर कैन खों जाने की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्यूंकि अब मार्किट में ऐसे ताले आ चुके हैं जो आपकी फिंगरप्रिंट से खुलेंगे. इसमें कई सारे और भी फीचर्स हैं जिस्क्के बारे में अपने सोचा भी नहीं होगा. तो आइये जानते लेते हैं इस लॉक्स के बारे में विस्तार से....

 

Arcnics Rugged स्मार्ट फिंगर प्रिंट पैडलॉक

ये फिंगर प्रिंट पैडलॉक 10 फिंगरप्रिंट सपोर्ट करता है. यानी आपके घर के 10 सदस्य अपना फिंगरप्रिंट कनेक्ट कर सकते हैं. इससे फायदा ये होगा कि ताला अनलॉक करते समय अगर एक मेंबर उपलब्ध नहीं होगा तो दूसरा उसे आसानी से खोल सकेगा. ये लॉक आपको नॉर्मल लॉक की तुलना में थोड़ा महंगा पड़ेगा. कीमत की बात करें तो इसकी ओरिजनल कीमत 6,999 रुपये है. लेकिन आप इसे अमेजन से केवल 3,690 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Herrlich Homes Fingerprint Padlock

ये फिंगर प्रिंट पैडलॉक आपके काम को और आसान बना देता है. आप इसकी मदद से अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं और कहीं भी आराम से ट्रैवल कर सकते हैं. ये एक समय पर दो लोगों के फिंगरप्रिंट ऐड कर सकता है. साथ ही साथ ये यूएसबी केबल से चार्ज कर सकता है. कीमत की बात करें तो इसकी ओरिजनल कीमत 3,299 रुपये है. लेकिन आप इसे अमेजन से केवल 1,549 रुपये में खरीद सकते हैं.

Escozor Smart Heavyduty फिंगर प्रिंट पैडलॉक

इस फिंगर प्रिंट पैडलॉक को आप अपने फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फोन से लॉक सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं. कीमत की बात करें तो इस लॉक पैड की ओरिजनल कीमत 9,500 रुपये है. इसे आप अमेजन से केवल 6,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.