दिल की बीमारी के नए इलाज का हुआ इजात चूहों पर किया गया प्रयोग रहा सफल

अगर आप भी दिल की बीमारी के मरीज हैं तो ये खबर आपको अब खुश होने का मौका दे सकती है अगर आपको भी कभी हार्ट अटैक आया है तो इसके लिए आपको अब ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हार्ट अटैक के बाद आपका दिल पहले की तरह स्वस्थ हो सकता है....दरअसल यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की ओर से हाल ही में किए गए एक शोध में ये बात सामने आई है.

वैज्ञानिकों ने इस शोध में पाया कि हार्ट अटैक से डेड होने वाली कोशिकाओं को हॉर्मोन के जरिए दोबारा जीवित किया जा सकता है. खास बात ये है कि ये सेल्स बिल्कुल नेचुरल होंगी. जो जीन थैरेपी प्रक्रियाओं के मामले में भी काफी फायदेमंद साबित होगी. अभी ये प्रयोग चूहो में किया गया है, इसका इंसानों पर परीक्षण अभी बाकी है.

चूहों के बाद अगर ये परीक्षण मनुष्यों पर कारगर रहा, तो उन लोगों को बचाना और उनके लंबे जीवन की राह खुल सकती है, जिन्हें दिल का दौरा पड़ा है. चूहों पर किए गए इस प्रयोग में एक सिंथेटिक मैसेंजर राइबोन्यूक्लिक एसिड का इस्तेमाल किया गया है. इस तकनीक में MRNA DNA अनुक्रमों का एक ‘ब्लूप्रिंट’ बनाता है, जिसे शरीर प्रोटीन बनाने के लिए वहां पर इस्तेमाल करता है, जहां प्रोटीन हमारी कोशिकाओं को बनाता और नियंत्रित करता है.

वैज्ञानिक के ऐसा करने का मकसद MRNA में बदलाव करके अलग-अलग जैविक प्रक्रियाओं के लिए अलग-अलग निर्देश देना है, ये मैसेज दो तरह से पैदा होते हैं. पहला- स्टेमिन और दूसरा वाईएपी5एसए के जरिए. ये दोनों हॉर्मोन हृदय की मांसपेशियों की कार्डियोमायोसाइट्स को एक्टिव कर देते हैं. इससे हृदय की उन कोशिकाओं को जिंदा करने में मदद मिलती है, जो डेड हो चुकी हैं. वैज्ञानिक डेड कोशिकाओं को नई कोशिकाओं की शक्ल देना चाहते हैं.

जाहिर है हार्ट अटैक एक गंभीर बीमारी है भारत समेत दुनिया के कई देशों में इस बीमारी से पीड़ित लाखों लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं.ऐसे में दिल की बीमारी वालों के लिए ये राहत भरी खबर है कि, जल्द ही वैज्ञानिकों का शोध सफल होगा और हार्ट अटैक से डेड होने वाली कोशिकाओं को हॉर्मोन के जरिए दोबारा जीवित किया जा सकता है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.