भूलकर भी ना खाएं इस तरह से ड्राई फ्रूट्स, सेहत के लिए है नुकसानदायक

ड्राई फ्रूट्स ना केवल शरीर को ताकत देता है बल्कि इसके सेवन से कई बीमारियों से भी शरीर को सुरक्षा मिलती है .नट्स हेल्दी फैट, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर पौष्टिक खाद्य पदार्थ होते हैं .जोकि सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माने जाते हैं .क्योंकि इनमें पाए जाने वाले पोषक तत्व मानव शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं . ये शुगर, ब्लड प्रेशर,हार्ट डिसीस ,स्किन ,हेयर प्रोबलम्स सहित कई तरह की बीमारियों से शरीर को छुटकारा दिलाते हैं .लेकिन क्या आपको पता है कि अगर इन सभी का सेवन सही ढंग से नहीं किया जाये तो सेहतके लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकते हैं .अब आपके मन में ये खेल तो जरूर आ रहा होगा कि ड्राई फ्रूट्स का सही से सेवन कैसे किया जाता है ,क्या हम जिस तरह से इसका सेवन कर रहें हैं वो सही है या गलत ? .तो चलिए जानते हैं कि ड्राई फ्रूट्स का किस तरह से सेवन नहीं करना चाहिए 

 

Can you make dried fruit in an air fryer read in hindi | Health Tips:  सर्दियों में इन ड्राइफ्रूट्स को फ्राई करके खाएं, कोल्ड-कफ में मिलेगा आराम

रोस्ट या फ्राई करके ना करें सेवन 
ड्राई फ्रूट्स को रोस्ट या फ्राई करके खाना सेहत के लिए हेल्दी नहीं माना जाता है क्योंकि रोस्ट या फ्राई खाने से उनमें ट्रांस फैट जमा होने लगता है. इसके कई और नुकसान है जोकि कुछ इस प्रकार है ... 

हमारे शरीर में नमक की मात्रा कितनी होती है? - Quora

1 डेली डाइट में बढ़ जाती है नामक की मात्रा 
ड्राई फ्रूट्स को रोस्ट या फ्राई करके खाने से डेली डाइट में नमक की मात्रा बढ़ जाती है जोकि सेहत के लिए ठीक नहीं होता है .

Weight loss tips to reduce belly fat using these tips | Weight loss Tips :  लो कार्बोहाइड्रेट डाइट से घटाएं बैली फैट, तेजी से छंट जाएगी चर्बी | TV9  Bharatvarsh

2 बढ़ जाती है फैट की मात्रा 
ड्राई फ्रूट्स को रोस्ट या फ्राई करके खाने से फैट की मात्रा शरीर में बढ़ जाती है .क्योंकि आंच पर भूनने की वजह से इसमें पानी की मात्रा कम हो जाती है और फैट की मात्रा बढ़ जाती है .

health tips: know about 5 must have supplements for women good health in  hindi - महिलाओं की अच्छी सेहत के लिए जरूरी हैं ये 5 सप्लीमेंट्स, कमी होने  पर हेल्थ के लिए

3 सेहत के लिए नहीं है लाभदायक 
बाजर में मिलने वाले रोस्ट या फ्राई ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए सही नही होते हैं .क्योंकि फ्लेवर को बढ़ाने के लिए इनमे तरह तरह के लम्बे समय से स्टोर मसाले का उपयोग किया जाता है जोकि सेहत के लिए बिलकुल भी सही नहीं होता है .

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.