जिला परिषद सदस्य बीमान सिंह के पहल से रोशनी मिला

दुमका:  जिला के रानीश्वर प्रखंड के बृंदावनी पंचायत  के टोंगरा ग्राम में जिला परिषद सदस्य बिमान सिंह के प्रयास से नाया ट्रांसफार्मर लगाया गया । विगत दिनों में टोंगरा ग्राम में ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने के कारण ग्रामवासियों रात के अंधेरे में रह रहे थे कारण बिजली नहीं था ।

आज बिमान के प्रयास के कारण ग्रामवासियों में खुशी का माहौल बना है ।इसके पहले भी बिमान ने कुमिरदाहा और बास्कुलि वालो को ट्रांसफार्मर लगा कर खुशी प्रधान क़िया है ।

रिपोर्टर: सुभंकर नन्दन 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.