इस तरह आप भी घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रूपए

पैसे कमाने के कई ज़रिये आज कल ट्रेंडिंग में हैं. कहीं कोई अपने फर्ट को बेचकर लाखों कम रहा है तो अपने ब्रेस्ट का पसीना बेचकर लाखों कमा रहा है. ऐसे कई सारे अजीब से किस्से अपने सुने और देखे होंगे जिसके ज़रिये लोग लाखों कमा कर लखपति बन गए...ऐसा ही एक बेहद अजीब बिज़नस आज हम आपको बताएँगे जिसके ज़रिये एक महिला महीने में 25 लाख से भी ज्यादा पैसे कमा रही है. दरअसल, महिला अपने बालों को बेचकर लाखों रूपए कम रही है. ये तरीका शयद आपको सुनने में काफी अजीब लगेगा लेकिन वो इसके ज़रिये लाखों रूपए कम रही है. आइये जानते हैं विस्तार से, 


पेशे से मॉडल...और इंस्‍टाग्राम इन्फ़्लुएन्सर अमांडा लियोन मेहेज़ 21 साल की हैं. इंस्‍टाग्राम पर इनके काफी चर्चे हैं. 21 साल की अमांडा लियोन के इंस्‍टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स हैं. अमांडा लियोन बताती हैं की कुछ दिनों पहले मेरे एक फॉलोवर्स ने मैसेज किया- "आपके बाल बेहद सुंदर हैं. क्‍या आप इनकी एक लट मुझे दे सकती हैं; इसके लिए मैं आपको 71 पाउंड (तकरीबन 7500 हजार रुपये) दे सकता हूं.'' जिसके बाद से ही मुझे इस बिज़नस का आईडिया मिल गया और अब मई महीने में 25 लाख तक कमा लेती हु. इसकी डिमांड इतनी बढ़ गयी है कि मुझे इसको पूरने करने में भी काफी दिक्कत होती है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.