ईद पर बनाए , ये स्वीट डिश
ईद के मौके पर घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए-खाए जाते हैं तो आप भी इस मौके पर ट्राई करें कुछ खाश रेसिपीज़ . घर पर आए मेहमानों को खिलाए ये डिश. आज के इस क्रम में हम आपको बताएँगे स्वीट डिश रेसिपीज़....
ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म का बहुत ही खास त्योहार हैं मुस्लिम समुदाय में ईद का त्योहार रोजे के अंत का प्रतीक होता हैं लोग ईद के चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ईद को लेकर लोगों ने जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं जिसमें सबसे खास है घरों में बनाए जाने वाले पकवान। ईद के मौके पर घरों में कई तरह की डिशेज़ बनाई जाती है खासतौर से मीठी चीज़ें। अगर आप इस मौके पर मेहमानों को कुछ अलग खिलाना चाहते हैं, तो झटपट से बनने वाली इन रेसिपीज़ को कर सकते हैं ट्राई...
जर्दा पुलाव
एक बर्तन में घी और ऑलिव ऑयल को गरम करें और इसमें ड्राई फ्रूट्स को भून लें और अलग निकाल लें.
इसी पैन में लौंग और हल्की पिसी हुई इलायची डालें और थोड़ी देर भूनें। फिर दो कप पानी और केसर के धागे डालें.
इस मिश्रण में उबाल आने का इंतजार करें और फिर इसमें पहले से भीगे हुए ब्राउन राइस डालें.
जब चावल आधा पक जाए तब इसमें अंजीर या खजूर की प्यूरी डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
भुने हुए मेवे डालकर मिक्स करें.
गरमागरम परोसें.
शाही टुकड़ा
शाही टुकड़ा बनाने के लिए ब्रेड स्लाइस को तिकोने या चौकोर शेप में काट लें.
पैन को गैस पर चढाएं और इसमें दूध डालकर गर्म करें। जब दूध में हल्का उबाल आ जाए, तो इसमें केसर के धागे डाल दें। इसके बाद दूध में कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें.
थोड़ी देर बाद चीनी डालकर पकने दें.
दूसरे पैन में ब्रेड स्लाइस को हल्के घी में फ्राई कर लें.
चाशनी बनाने के लिए एक कप चीनी और एक कप पानी को गैस पर उबाल लें। थोड़ी देर गैस पर इसे पकने दें.
अब ब्रेड को सबसे पहले चाशनी में डीप करें और अलग प्लेट में रख दें.
इसके बाद ब्रेड के ऊपर से रबड़ी डालें.
तैयार है शाही टुकड़ा सर्व करने के लिए.
No Previous Comments found.