कब भेजा जाता है काले रंग का दिल?

इस बदलती दुनिया में लोगो के बात करने का तरीका भी बदल गया है. अब लोग मिलकर बात करने की जहाँ सोशल मीडिया के ज़रिये बात करने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं. सोशल मीडिया पर हर तरह की बातें हो जाती है यहाँ तक की लोग एमोजी के ज़रिये अपनी फीलिंग भी आसानी से शेयर कर पाते हैं. लेकिन कई बार हम जो व्यक्त करना चाहते हैं उसके लिए हम एमोजी का चुनाव सही ढंग से नहीं कर पाते हैं. कई बार हमे उस एमोजी का सही अर्थ ही नहीं पता होता जिसे हम भेज रहे होते हैं. Whatsapp पर ऐसी कई सारी एमोजी हैं जिनका इस्तेमाल शायद ही किसी को पता हो. या फिर उनका इस्तेमाल वो किसी से बात करने के लिए करते हो. ऐसा ही कुछ Whatsapp पर मौजूद दिल वाली एमोजी के साथ भी है. कई लोग अपने पार्टनर से बात करते करते काले या सेफ रंग के दिल की एमोजी को भेज देते हैं. लेकिन क्या ये काले सफ़ेद रंग के दिल अपने पार्टनर को भेजना सही है? आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

 

लाल दिल का इमोजी प्यार और रोमांस को दर्शाता है. अगर आप किसी को Whatsapp चैट में अपना प्यार दर्शाना चाहते है तो आप रेड हार्ट एमोजी भेज सकते हैं. वहीं पीला दिल दोस्ती की शुद्धता को दर्शाता है. इसमें रोमांस का कोई भी एंगल नहीं छुपा होता है. वहीं नीला दिल भरोसा और सुरक्षा को दर्शाता है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर हरा दिल का इस्तेमाल अच्छे स्वास्थ और समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है. लेकिन अगर बात करे सफ़ेद या काले रंग के दिल वाली एमोजी की तो सफेद दिल का इस्तेमाल लोगों के बीच प्यार और स्नेह के लिए किया जाता है. इसके अलावा संवेदना व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है. वहीं काला दिल का इस्तेमाल उदासी और दर्द प्रकट करने के लिए किया जाता है. किसी का रिश्ता टूटने पर भी काला दिल इमोजी का यूज किया जाता है.

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.