जलेसर में फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाकर चल रही पत्रकारिता
एटा : जलेसर में फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाकर चल रही पत्रकारिता पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए फर्जी एकाउंट बनाकर तथाकथित फर्जी पत्रकार ने किया वायरल जुए का डेढ साल पुराना वीडियों किया जा रहा वायरल जुए की वायरल वीडियों पर जलेसर के तत्कालीन कोतवाली प्रभारी जगदीश चन्द्र अभियोग पंजीकृत कर जुआरीयों को भेज चुके हैं जेल उसी जुए के पुराने वीडियों को चार दिन पहले वीडियों को पुलिस की छवि खराब करने के लिए वीडियों फर्जी एकाउंट से किया था तथाकथित पत्रकार ने टवीट फर्जी ट्विटर के एकाउंट बनाकर फर्जी पत्रकारों का बोलबाला जारी जलेसर पुलिस की छवि धूमिल करने में जुटा फर्जी पत्रकार डेढ साल पुराना जुए का फर्जी वीडियों चार दिन पूर्व फर्जी ट्विटर एकाउंट पर किया था ट्वीट वीडियों की सच्चाई जानने के लिए सी न्यूज भारत की टीम ने जाँच पड़ताल की तो वीडियों डेढ साल पुराना निकला है। और एकाउंट ट्विटर पर फर्जी है..
ट्विटर पर फर्जी फेंक एकाउंट बना लिया है। फर्जी पत्रकारों ने जलेसर के खुराफातियों ने पुलिस की छवि जनता में धूमिल करने के लिए फर्जी एकाउंट बनाकर यह हथकंडा अपना रहे है..जानकारों का कहना है खुराफातियों पर एक्शन लिया जाए और कडी कार्यवाही की जाए। वायरल वीडियों पुराना था और उस पर जलेसर के तत्कालीन कोतवाली प्रभारी जगदीश चन्द्र ने एक्शन लेकर जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई की थी जेल भेजा था तत्कालीन कोतवाली प्रभारी जगदीश चन्द्र ने अभियुक्तों को 2400 रूपए व 52 ताश के पत्ते सहित गिरफ्तार किया था।दिनांक. 20- 07- 2023 को 11 बजकर चालीस मिनट पर इसौली रोड मोहनपुर फाटक के पास से अभियुक्त गिरफ्तार किए थे।
लेकिन जलेसर में इस समय तेजतर्रार छवि के कोतवाली प्रभारी डाक्टर सुधीर कुमार सिंह राघव है। जो अच्छे अच्छे खुलासों के मामलें में जाने जाते है..पुलिस की तेजतर्रार छवी में कोतवाल सुधीर कुमार सिंह को बदनाम करने के लिए और जनता प्रशासन में छवि धूमिल करने के लिए फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाकर कुछ तथाकथित पत्रकार छवि छूमंतर करने की पूरी कोशिश कर रहे थे।
सी न्यूज भारत की टीम ने पूरी सच्चाई जानने लिए कई बडें नेताओं से संपर्क साधा और व्यापारियों से भी संपर्क किया तो कई बडें नेताओं ने बताया कि जलेसर में तथाकथित पत्रकार और फर्जीवाड़ा की बाढ आई हुई है। इस पर अति शीघ्र लगाम लगाई जाए।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.