राजस्थान सरकार कृषि यंत्र खरीदने के लिए दे रही 50 प्रतिशत सब्सिडी

PRATIBHA...

हमारा देश कृषि प्रधान देश है और हमारी संस्कृति और सभ्यता का जुडाव हमेशा से खेती की तरफ रहा है। पर हम ये भी जानते हैं कि अब भारतीय किसान कृषि की प्राचीन तकनीक को पीछे छोड़ते हुए नयी तकनीक की तरफ अग्रसर हो चुके हैं। जिसको अब हमारे देश की राज्य सरकारें भी समझ चुकी हैं। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार के आज की व्यवस्था के अनुरूप किसानों के लिए नयी व्यवस्था शुरू की है।  

जिसके तहत अगर आप किसान है और आप भी कृषि यंत्रो को खरीदना चाहते है तो अब राजस्थान के किसानो को परेशान होने की जरुरत नहीं है.बता दें कि राजस्थान सरकार राज्य के किसानो को कृषि यंत्रो को खरीदने के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है। जो कि अभी कि जरुरत भी है क्योंकि पुरानी कृषि तकनीक खत्म हो रही हैं जिसका स्थान अब नई तकनीक ले रही है. जिसके लिए किसानो को खेती करने के लिए नए यंत्रो की आवश्यकताओ होती जिसकी कीमत बहुत अधिक होती है.इसलिए राजस्थान सरकार ने किसानों को कृषि की आधुनिक मशीने आसानी प्राप्त करने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी 
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन’ योजना के तहत देने की घोषणा की है।  

हालाँकि इस व्यवस्था में राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमान्त और महिला किसानों को ट्रैक्टर के एचपी के आधार पर यंत्रों की लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगा। तो वहीं अन्य कैटेगरी के किसानों को लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।

निश्चित रूप से राजस्थान सरकार का ये प्रयास किसानो की समस्या का समाधान करने के साथ साथ कृषि के प्रति किसानो के ख़त्म हो रही रूचि को बढ़ाएगा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.