विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने

फिरोजाबाद :  फिरोजाबाद के बछगांव में श्री आर आर एम इंटर कालेज से लेकर बछगांव चौराहे तक 11000 हजार और 33000 की लाइन जा रही है ,ग्रामीणों के बार बार सूचना देने के बाद भी विद्युत विभाग अपने काम से दूर होता दिखाई दे रहा है ग्रामीणों का कहना है यहां जो बिजली के तार गुजर रहे हैं वहां पेड़ों की डालियों से घिरे हुए जिससे वहां कभी भी पेड़ मैं आग,या फॉल्ट जैसी घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही हैं श्री आर आर एम इंटर कॉलेज के ठीक सामने एक ट्रांसफार्मर रखा है जिसमें एक चिड़िया नही है और एंगल में करंट दौड़ जाता है वहां रहने वाले ग्रामीण दहशत में हैं  ग्रामीणों का कहना है कि यहां रोजाना हजारों बच्चे शिक्षा के लिए आते हैं लेकिन कब कोन इसकी चपेट में आ जाए,ग्रामीणों ने बताया है कि बिजली का मामला पहले भी कई बार आला अधिकारियों को बताया है लेकिन आश्वाशन के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की ,उन्होंने बताया कि बछगांव में 11000 की लाइट के तार जमीन से कुछ ऊंचाई पर हैं जिसके नीचे  तारों का जाल भी आज तक कभी नहीं डला है और कई बार हादसे भी हो चुके हैं अब देखने वाली बात ये कि बिजली विभाग अब कब कार्यवाही करते हुए नजर आएगा क्योंकि ग्रामीणों ने बताया है  आए दिन बिजली की कटौती की जा रही है,जिससे लोग गर्मी से परेशान हैं ,बिजली कटौती न की जाए उसके लिए सूबे के मुखिया ने भी पहले ही बोल दिया है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी उनको भी नजरंदाज करते हुए नजर आ रहे हैं आए दिन तार टूटकर गिर जाते हैं जिससे हो सकता है बड़ा हादसा आखिर बिजली विभाग बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है,जिम्मेदार अधिकारी फोन उठाने से कतराते हुए नजर आते हैं  शामिल लोगों में डीके गुप्ता, मुकेश प्रधान,नीरेश कुशवाह,श्यामवीर सिंह रहे।

रिपोर्टर : बबलू फरमान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.