36 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने बढाई किसानो की चिंता

फिरोजाबाद :  नारखी 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश से किसान के चेहरे पर खिची चिंता की लकीरें,लगतार हो रही बारिश से किसान की फ़सल हुईं पूरी तरह बर्बाद,ब्याज और लोन लेकर किसान करता हैं फ़सल तैयार,लगातार दो साल से किसान को पड़ रहा घाटा,ब्लॉक नारखी क्षेत्र में 90% एरिया में लगाई गई मिर्च की फ़सल,खेतों में पानी भरने से पूरी तरह हुईं खत्म,किसान की तमाम कोशिश के बाद बारिश से मिर्च की फ़सल हुईं पूरी तरह बर्बाद,बारिश किसानों के लिए कहर बनकर आई है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ,किसान खेत से लगातार घंटो ट्रॉलियों चलाकर पानी निकालने की कर रहे हैं कड़ी मशक्कत ,बारिश में किसानों की मेहनत पूरी विफल होती जा रही है ,सरकार किसानों के नुकसान को चिन्हित करके 50000 प्रति बीघा मुआवजा दे

 

रिपोर्टर : बबलू फरमान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.