कासिमाबाद क्षेत्र के एमबीडी इंटरमीडिएट कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बच्चों के द्वारा केक काटकर धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया।

गाजीपुर  :  इस दौरान बच्चों के मानसिक विकास के लिए विद्यालय के मेधावी छात्रों को शिक्षण कक्ष में भेजकर अध्यापकों की देखरेख में अध्यापन कार्य कराया गया। बाल दिवस के ऊपर प्रकाश डालते हुए प्रबंधक तारकेश्वर पांडेय बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरु को बच्चे पसंद थे और वह हमेशा बच्चों के साथ रहकर अपनी खुशियां बांटते थे। वे जब भी गांव में आते थे तो बच्चों के लिए कुछ न कुछ लाते थे और उन्ही में क्रीड़ा करते थे इसलिए बच्चे भी उन्हें चाचा के नाम से संबोधित करते थे। विद्यालय में शुक्रवार को बाल दिवस की अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शिक्षण कक्ष मे बच्चों के द्वारा पठन-पाठन का कार्य प्रमुख रहा। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा केक कटवाकर मिष्ठान वितरित कर धूमधाम से बात दिवस का सेलिब्रेशन किया गया। कार्यक्रम को लेकर समस्त बच्चे सुबह से ही उत्साहित दिखे। इस मौके पर प्रबंधक तारकेश्वर पांडेय,  कृष्ण मोहन पांडेय, अनामिका उपाध्याय, महेंद्र प्रसाद, सदानंद बिंद, माया पांडेय, नेहा गुप्ता, आनंद चौहान, आदित्य सिंह सहित समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर : रमेश यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.