सर्दियों में ऐसे रखे अपने गार्डन का ख़याल
सर्दियाँ दस्तक दे चुकी हैं और अब सर्दियों में लोगों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. तमाम बिमारियों के साथ ही कई तरह के इन्फेक्शन और ढेर सारी चीजों जो हमारे रोजाना ज़िन्दगी से भी जुडी हैं. सर्दियों में अक्सर बूढ़े और बच्चे अधिक बीमारी की चपेट में रहते हैं. जिसके लिए वो खुद कई सारे जातां कर लेते हैं. लेकिन अगर बात करे पेड़ पौधों की तो पेड़ पौधे. सर्दियों में पेड़ पौधे भी इसका शिकार हो जाते हैं. सर्दियाँ आते ही कई पेड़ हरे भरे हो जाते हैं तो कई पेड़ मुरझा जाते हैं. तो आज हम इसके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये हैं जिससे अपने पेड़ पौधे हमेशा ही तरह हरे भरे रह सकेंगे. तो आइये जान लेते हैं विस्तार से.....
अधिक पानी न डाले...
सर्दियों में पेड़ पौधों को अधिक पानी की ज़रूरत नहीं होती हैं. ऐसे में कई लोग उसमे आम मौसम के जैसे अधिक पानी दाल देते हैं जिससे कई पेड़ पौधे सड़ने लगते हैं. ध्यान रखे की पेड़ पौधों में पर्याप्त नमी बनी रहे.
अधिक धुप दिखाए
सर्दियों में सूर्य की रोशनी कम होती है. लेकिन पौधों के लिए प्रकाश बेहद जरूरी होता है. अपनी सब्जियों और पौधों को ऐसा स्थान दें जहां उन्हें कम से कम 3-4 घंटे धूप मिल सके. गमले को सुरज की दिशा में ही रखें. जिससे पौधों को बराबर धुप मिलती रहें.
कीटनाशक और रोगों से बचाव
सर्दियों में भी पौधों पर कीट और रोग लग सकते हैं, इसलिए ध्यान रखें कि आप जैविक कीटनाशकों का प्रयोग करें. नीम का तेल, गोमूत्र, या घोल बना कर छिड़काव करें. इससे न केवल पौधों को कीटों से सुरक्षा मिलती है, बल्कि ये पूरी तरह से प्राकृतिक और सुरक्षित होते हैं.
No Previous Comments found.