गौतम अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, धड़ा-धड़ गिरे अडानी ग्रूप के शेयर
देश के जाने माने बिज़नेस मैन और अडानी ग्रूप के चेयरमैन गौतम अडानी पर भारी संकट आ पड़ा है. बता दें कि, गुरुवार सुबह गौतम अडानी के ग्रूप के सारे शेयर एक के बाद गिर गए. जिससे शेयर बाजार में कोहराम मच गया. जानकारी के लिए बता दें कि, गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगा है. बता दें कि, ये पूरा मामला अडानी ग्रीन एनर्जी से ज्यादा जुड़ा है. गौरतलब हो कि,अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं, वहीं इसी मामले में अमेरिका की कोर्ट में सुनवाई हुई. और अडानी और अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुए हैं.
अडानी की कंपनी पर US में इंवेस्टर्स के साथ धोखाधड़ी करने और एक सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट को हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को हजारों करोड़ रुपये की रिश्वत दने का आरोप लगाया गया है. इन आरोपो में ये दावा किया गया है कि, 2020 से 2024 के बीच अडानी ग्रीन और एज्योर पावर ग्लोबल को ये सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए गलत रूट से भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी गई है. जिसके चलते गुरूवार को एकदम से अडानी कंपनी के शेयर गिर गए. और शेयर बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
इस पूरे मामले पर अब अडानी ग्रुप का बयान भी आ गया है. इसमें कहा गया है कि अमेरिकी न्याय विभाग और SEC ने हमारे बोर्ड के सदस्यों गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने एक अभियोग जारी किया है.US स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने हमारे बोर्ड के सदस्य विनीत जैन को भी इसमें शामिल किया है. इन घटनाक्रमों के मद्देनजर, हमारी सहायक कंपनियों ने फिलहाल प्रस्तावित USD नामित बॉन्ड पेशकशों के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका से लगे आरोपों के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों ने 600 मिलियन डॉलर के बॉन्ड को रद्द कर दिया है.
No Previous Comments found.