अखिलेश यादव खुद अपने गिरेबान में झाँके, अपराधियों को टिकट देना उनकी आदत - प्रमोद वर्मा

गाजीपुर  :  स्थानीय जखनिया सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा जखनिया विधायक बेदी राम को लेकर भाजपा पर दिए गए बयान को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने निंदनीय बताया और कहा सपा सुप्रीमो की आदत हो गई है, "एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी"। प्रमोद वर्मा ने कहा नीट पेपर लीक को लेकर देश के प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री भाजपा व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कठोर से कठोर कदम उठा रहे हैं। छात्रों के भविष्य के साथ जिसने भी खिलवाड़ किया है, उसको बख्शा नहीं जाएगा। देश के भविष्य को भाजपा न्याय दिलाएगी। वर्मा ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आज जिस गठबंधन के विधायक को लेकर अखिलेश यादव टिप्पणी कर रहे हैं, उसको टिकट देकर किसने जिताया था! 2022 में जब सपा गठबंधन में टिकट लेकर बेदी राम जखनिया विधानसभा में चुनाव लड़ने आए थे भाजपा ने पुरजोर विरोध किया था और कहा था यह शिक्षा माफिया है छात्रों के साथ खिलवाड़ करना उनकी आदत है, पर सपा 2014 में उनके कारनामे को जानते हुए भी जखनिया विधानसभा से उनका टिकट दिया और सपाजनों ने मिलकर जिताया भी। आज उनका नाम पुनः आ रहा है तो दोष भाजपा पर कर रहे हैं! अखिलेश यादव खुद अपने गिरेबान में झांक कर देखें की गाजीपुर लोकसभा 2019 में अफजाल अंसारी चुनाव जीते, उनका भी आपराधिक पृष्ठभूमि रहा 5 साल तक कोई काम नहीं किया। हाई कोर्ट ने सख्त आदेश दे रखा था की अफजाल अंसारी चुनाव तो लड़ सकते हैं लेकिन जब तक कोई फैसला नहीं आएगा वह संसद की किसी कार्यवाही में भाग नहीं ले सकते हैं, फिर भी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ऐसे व्यक्ति को गाजीपुर से लोकसभा का टिकट दिया और सपा के लोगो ने मिलकर अफजाल अंसारी को चुनाव जीता दिया। पर आगे आने वाले 5 सालों में गाजीपुर का भविष्य अंधकार में ही है तो क्या इसका भी दोष अखिलेश यादव भाजपा जनों पर देंगे?? सपा सुप्रीमो और सपा पार्टी की यह आदत हो गई है पहले वह अपराधी पृष्ठभूमि वाले लोगों को टिकट देती है और इसका ठीकरा दूसरों पर फोड़ देती है। जबकि नुकसान आम जनता का और क्षेत्र का होता है। घोषी के लोकसभा सांसद अतुल राय इसके उदाहरण है। वर्मा ने कहा सपा सुप्रीमो तुष्टिकरण और अपराधीकरण की आग में पूरे प्रदेश और देश को इंडी गठबंधन के साथ मिलकर झोकना चाहते हैं। देश की जनता सब देख रही है, जो संविधान बचाने की बात करते हैं वह आपातकाल लगाने वालों के साथ खड़े हैं। आने वाले समय में प्रदेश व देश की जनता इसका फैसला करेगी।

रिपोर्टर : हसन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.