ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध करते हुए शंकुल प्रभारियों ने बीईओ को सौंपा त्यागपत्र

गाजीपुर : बेसिक शिक्षक विभाग की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध बढ़ता जा रहा है। आज मंगलवार को देवकली बीआरसी परिसर में 60 संकुलों ने अपने शिक्षक संकुल पद से सामूहिक रूप से त्यागपत्र खंड शिक्षा अधिकारी श्री उदय चंद्र राय जी को सौप  दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को संबोधित एक पत्रक भी खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को सौपा।  कहा कि जब तक उनकी ऑनलाइन हाजिरी व डिजिटाइजेशन की मांगों  का निर्णय सरकार वापस नहीं लेती है तब तक केवल शैक्षणिक कार्यों को छोड़कर अन्य कोई गैर विभागीय का नहीं करेंगे। सामूहिक रूप से शिक्षक संकुल के पद से त्यागपत्र देते ही विभाग में खलबली में मच गई। शिक्षक संकुल व शिक्षक संघ के पदाधिकारी आदि ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जायसवाल, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र प्रताप यादव व महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती गीता वर्मा ने कहा कि शिक्षकों पर जिस तरह से कार्यों के प्रति बोझ तले ऑनलाइन उपस्थिति का दबाव डाला जा रहा है वह किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल से शिक्षक संकुल के पद पर चयनित अध्यापक अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक तरीके से निर्वहन कर रहे हैं लेकिन शासन की ओर से लगातार तानाशाही रवैया अपनाई जा रही है। इस दौरान महेंद्र प्रताप यादव, गीता वर्मा, रणजीत कुमार, दिवाकर सिंह, दिवाकर सिंह काकन, लाल जी यादव, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र नाथ, बिपिन शुक्ला, मणिकांत चौबे, इंदीवर सिंह, जियाउल मुस्तफा ,आनंद पांडेय, रविकांत दुबे, उमेश कुशवाहा, जितेंद्र कुमार यादव सहित तमाम शिक्षक संकुल मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : हसन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.