मरदह खंड विकास अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार

गाजीपुर : कौशल किशोर सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड मरदह जनपद गाजीपुर को 5000.00/- (पांच हजार रूपये) रिश्वत लेते हुए उ0प्र0 सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी की टीम द्वारा शुक्रवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।किशोर सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड मरदह जनपद गाजीपुर द्वारा शिकायत कर्ता  पप्पू पासवान से उसके भतीजे सूरज कुमार के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु कुल 5000.00/- (पांच हजार रूपये) रिश्वत की मांग की गयी थी जिसकी शिकायत, शिकायत कर्ता श्री पप्पू पासवान द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक, उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी पर की गयी। पप्पू पासवान, शिकायत कर्ता द्वारा इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी से किये जाने पर जांच से आरोप की पुष्टि होने के फलस्वरूप उ०प्र०सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी की टीम द्वारा श्री कौशल किशोर सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड मरदह, जनपद गाजीपुर को शिकायत कर्ता से रू0 5000.00/- (पांच हजार रूपये) नगद उत्कोच लेते हुए दिनांक 18.10.2024 को कार्यालय विकास खण्ड मरदह जनपद गाजीपुर से रंगे हाथ उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी सेक्टर वाराणसी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। कार्यालय विकास खण्ड मरदह जनपद गाजीपुर में नियुक्त श्री कौशल किशोर सिंह सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के विरूद्ध थाना उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 

रिपोटर : रमेश यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.