शटर तोड़कर आभूषण की दुकान में हुई लाखों की चोरी

गाज़ीपुर : जखनिया कस्बे में स्थित राज अलंकार मंदिर की आभूषण की दुकान है जहां शुक्रवार की रात चोरों ने दुकान से सारे गहने साफ कर दिए कस्बे में अजीत कुमार वर्मा बल्लू सेठ की आभूषण की दुकान एचडीएफसी बैंक के ठीक सामने है जहां शुक्रवार की रात चोरों ने सटर तोड़कर अंदर रखें 10 लाख रुपए से ज्यादा के गहने चोरी कर लिए सुबह टूटा शटर देख लोगों ने व्यवसायी को सूचना दी कस्बे में चोरी की बात सुन सभी व्यापारी इकट्ठा हो गए व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने चोरी की सूचना एसपी सिटी ज्ञानेंद्र को दी चोरी की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक भुड़कुडा तारावती यादव व क्षेत्राधिकारी भुडकुडा बलराम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिए साथ ही अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया व्यापारियों का कहना है कि जहां चोरी हुई है ठीक उसके सामने एचडीएफसी बैंक यूनियन बैंक है फिर भी हौसला बुलंद चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया यह पुलिस की निष्क्रियता है अगर पुलिस गस्त करती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती इस चोरी की घटना से व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया की तहरीर मिली है जांच की जा रही है। 

रिपोर्टर : हसन खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.