मुख्यमंत्री बहन-बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना की शुरुआत से संबंधित बैठक संपन्न।

 

 गिरिडीह: समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बहन-बेटी, मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना" से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिले की महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा तथा आर्थिक पिछड़ापन को दृष्टिगत रखते हुए उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार, महिला सशक्तिकरण, उन्हें आर्थिक रुप से स्वावलम्बी बनाने तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बहन-बेटी, मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिले की महिलाओं से योजना का शत-प्रतिशत लाभ उठाने की अपील की हैं। राज्य सरकार द्वारा 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रुप 1000 रु प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा । राज्य योजनान्तर्गत "मुख्यमंत्री बहन-बेटी, मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना" संचालन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिसके तहत लाभुकों को प्रतिमाह रु 1,000/- रुपये की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।प्रचार-प्रसार की गतिविधियाँ...1) सभी सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा Miking एवं अन्य उचित माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार करायेंगें। साथ ही इस बात की भी जानकारी दी जायेगी कि आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराने से स्वीकृति तक की सभी कार्रवाई निःशुल्क होगा। आवेदिका को कही भी किसी भी स्तर पर कोई भी शुल्क जमा नहीं कराना होगा।2) योजना की जानकारी  आमजन तक पहुँचाने के लिए प्रत्येक जिला में कम-से-कम पाँच जागरूगता रथ यानि (प्रचार वाहन) के द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा ।3) स्थानीय समाचार-पत्र एवं आकशवाणी के माध्यम से इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा ।4) योजना का कार्यान्वयन की बेहतर समझ के लिए पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम करेंगे।इसके साथ ही सारे जरुरी दस्तावेजों के छायाप्रति के साथ संलग्न की जायेगी, आवेदिका के मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, आधार से लिंक किया हुआ बैंक खाता का पासबुक. आवेदिका का हस्ताक्षर,  बैंक अकाउंट होना आवश्यक हैं, इसके अलावे आवेदिका का रंगीन फोटो, व राशन कार्ड संलग्न होना जरुरी हैं । बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

 

रिपोर्टर:अमित कुमार 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.