ब्लॉक सभागार में बीस सूत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक कई मुद्दों पर हुई चर्चा

 गिरीडीह : तिसरी प्रखंड के ब्लॉक सभागार में बीस सूत्री अध्यक्ष मुनीब उद्दीन के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ मनीष कुमार, सांसद प्रतिनिधी मनोज यादव, जे एम एम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल , लक्षमण मोदी उपस्थित थे। वही बैठक में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, पिएचइडी, मनरेगा पर मुख्य चर्चा हुई। जिसमे बीस सूत्री अध्यक्ष मुनीब उद्दीन ने कहा जल नल योजनाएं में ठीकेदार द्वारा भारी गड़बड़झाला किया गया है  जल नल योजनाएं में ढांचा पूरी तैयारी कर दिया गया है लेकिन पानी के अभी भी लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं वही ब्लॉक के कुछ आधिकारी बीस सूत्री बैठक में नही पहुंचे तो बीडीओ से स्पष्टी करण का मांग किया गया है सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कस्तूरबा स्कूल में नामांकन को लेकर सूची उपलब्ध कराने की मांग की। खोरों स्कूल के जमीन और रैयत की जमीन की मापी कर खोरों स्कूल जाने का मार्ग सुनिश्चित किया जाय। साथ ही स्कूल जमीन पर बागवानी योजना संचालित की जांच हो। बैठक में किसानों को बीज मुहैया कराने को लेकर बीटी एम पंकज कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा की किसानों का बीज सरकारी कार्यालय से वितरण कलस्टर को नही कर निजी घर से की जाती है।बीज वितरण को सार्वजनिक रूप से करनी चाहिए। ताकि किसानों तक इसका लाभ पहुंच सके। बैठक में कल्याण पदाधिकारी कल्याण पोद्दार ने बताया की रोजगार हेतु कई योजना संचालित है।दर्जनों लोगो ने व्यवसाय आदि हेतु फार्म भरा गया।आठ से दस लोगो ने वाहन के लिए आवेदन की है।जिसका स्वीकृति के लिए जिला भेजा गया है। बैठक में आजसू नेता नारायण यादव ने कहा की तिसरी में तीस बेड का सामुदायिक अस्पताल बन कर तैयार है।इसके बाद भी यहां के गरीब तबके के लोगो को समुचित इलाज ओर दवा आदि की समुचित सुविधा नहीं है।डाक्टर की कमी है।बैठक में बीईईओ रंजीत चौधरी,सत्यम कुमार,सीआई सुधाकर कुमार,वन विभाग से गौतम कुमार ,महताब अंसारी आदि कई विभाग के कर्मी मौजूद थे।

रिपोर्टर : आनन्द बरनवाल
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.