सेरूआ में हर घर नल जल योजना में भारी अनियमितता

गिरिडीह   - सेरूआ में बन रहे हर घर नल जल योजना में भारी गड़बड़ झाला, ग्रामीणों ने कहा प्राक्कलन के अनुसार नहीं हो रहा काम I गांवॉ प्रखंड अंतर्गत सेरूआ पंचायत में हर घर नल जल योजना में भारी अनियमितता बरती जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि सात आठ महिने पूर्व आर.ई.ओ. रोड  को तोड़कर यूं ही छोड़ दिया गया था इसमें पाईप नहीं डाला गया था और आज आठ महिने बाद फिर से दोबारा तोड़ा जा रहा है, आर.ई.ओ. रोड को बने अभी एक वर्ष भी नहीं हुए हैं और इसे तोड़कर बर्बाद कर दिया गया है कनेक्शन पाईप के लिए जो रोड तोड़कर गड्ढे किए गए थे उसमें पानी के पाईप को जाम नहीं किया गया जिससे रोड के गड्ढे से पाईप बाहर निकल गया है और वाहनों के आने-जाने से दबकर टूट गया है,रोड तोड़कर जो गड्ढे किए गए हैं उसे पिछले आठ महिने से यूँ ही छोड़ दिया गया है जिससे टकराकर ग्रामीण बच्चे, बुजुर्ग व पशुओं के गिरने से जानमाल को नुक़सान हो रहा है, योजना स्थल पर संवेदक नहीं आते हैं मुन्शी और मजदूरों के भरोसे काम किया जा रहा है, ग्रामीणों द्वारा जब मुन्शी से रोड तोड़ने का परमीशन लेटर माँगा गया तो उसने कहा कि ऐसी कोई लिखित आर्डर नहीं है ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे गांवॉ बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि इस तरह आर.ई.ओ. रोड को तोड़ कर आठ महिने तक छोड़ देना उचित नहीं है इसे तोड़ने के लिए विभाग से स्वीकृती लेनी पड़ती है चुकीं ये गावॉ सेरूआ मुख्य मार्ग है आने-जाने वाले लोगों की संख्या बहुत है इसलिए जितना तोड़ा जाय उसे तुरंत दुरुस्त किया जाना चाहिए और इसमें उपयोग करने वाली पाईप भी बहुत पतली है, पीएचडी जेई योजना स्थल पर नहीं आते हैं वो सिर्फ अपना कमिशन लेकर चुप्पी साधे हुए हैं संवेदक का भी अता पता नहीं रहता है,यहां प्राक्कलन के कागजात का मांग किए तो वो भी मुन्शी के पास नहीं है, इस योजना का पूर्व में भी जाँच हो चुका है जिसमें अनियमितता उजागर हुई थीI अजय सिंह ने कहा हम विभाग के वरीय अधिकारियों से मांग करते हैं की मामले की जांच हो और दोषी कर्मियों पर शीघ्र ही कार्रवाई किया जाय.

  रिपोर्ट-सचिन सिंह.     

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.