बिरनी : डबरी छठ तालाब में 50 मीटर तैराकी रेस का आयोजन

बिरनी : छठ पूजा के शुभ अवसर पर अरारी पंचायत के डबरी छठ तालाब में 50 मीटर तैराकी रेस का आयोजन किया गया, जिसमें 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस रेस में अभिषेक कुमार ने प्रथम स्थान, आकाश कुमार वर्मा ने द्वितीय स्थान, और रामदेव प्रसाद वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में तीनों विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा, बजरंग दल के जिला महामंत्री निरंजन कुमार, रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, वार्ड सदस्य संजय कुमार, नव जागृति युवा मंडल के संस्थापक सह शिक्षक राजेश प्रसाद वर्मा, पूर्व मुखिया मुकुंद मुरारी, बजरंग विकास समिति के अध्यक्ष सहदेव प्रसाद वर्मा, तथा ग्रामीण विजय विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, भूपेंद्र प्रसाद वर्मा, अजीत वर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। मुखिया प्रतिनिधि ने इस मौके पर कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीणों की छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारा जाता है और लोग शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि आगामी वर्षों में भी प्रत्येक छठ के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

रिपोर्टर : सब्बा अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.