मतदान करने से पहले एक बार अवश्य विचार करें!
गांवॉ : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए सक्रिय हो गए हैं। सभी प्रत्याशी लोक लुभावने वादे कर रहे हैं, लेकिन चुनावी परिणाम आने के बाद आज तक किसने अपने वादों पर कितना अमल किया है। इसलिए सभी मतदाताओं से अपील है कि मतदान करने से पहले एक बार अवश्य विचार करें,झारखंड अलग राज्य बनने में 24 वर्ष हो चुके हैं लेकिन स्थिति झारखंड की क्या है ये सभी के सामने हैं। इसलिए एक बार विचार करें कि बदहाल सडकें हैं इसका जिम्मेवार कौन है। सरकारी स्कूल हैं शिक्षक नहीं है इसका जिम्मेवार कौन है। करोड़ों की लागत से बना सरकारी अस्पताल दवा और डाक्टर नहीं है इसका जिम्मेवार कौन है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है बिना रिश्वत के सरकारी अधिकारियों के कानों तक आवाज नहीं जाती, इसका जिम्मेवार कौन है। आदिवासियों के हित की बात करने वाले आजतक उनके लिए पीने के पानी का व्यवस्था नहीं करवा सके, इसका जिम्मेवार कौन है। पगडंडीयों से गुजरते हैं आदिवासी क्षेत्र के लोग आजतक सड़क नहीं बन पाया, इसका जिम्मेवार कौन है। करोड़ों का घोटाला करने वाले अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, इसका जिम्मेवार कौन है। ये सारी बातें विचारणीय है आप सभी मतदाता पहले सोंचे फिर चयन करें उसके बाद मतदान करें। और मतदान अवश्य करें, आपका एक मत आपके बच्चों का, आपके समाज का, आपके राज्य का,आपके देश का भविष्य निर्माण करेगी।
रिपोर्टर : सचिन सिंह
No Previous Comments found.