पानी पुरी की क्रेविंग है कैंसर का लक्षण
गोलगप्पे भारत में सबसे ज्यादा पसंद और खाए जाने वीली चीजों में से एक है , बेहद साधारण सा ये व्यंजन खाने में खट्टा मीठा , और चटपटा लगता है , बहुत से लोग तो इसे खाए बिना रह ही नही पातें है, और अगर आप भी उनमे से एक है तो सावधान हो जाइए , क्योंकि गोलगप्पे की ज्यादा क्रेविंग होना कैंसर का लक्षण है , जी हां एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों को गोलगप्पे खाने की ज्यादा क्रेविंग होती है उनमे कैंसर हो सकता है , चलिए बतातें है आपकों
भारत में अलग अलग तरह के व्यंजन पकवान खाए जाते है ये तो हम सभी जानते है , भारत का चटपटा स्वादिष्ट खान दुनिया भर में मशहूर होता है भारत में सबसे ज्यादा खाने वाली चीज गोलगप्पों और पानी के बताशे को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है , खास कर उन लोगों को जिनकी पसंदीदा चीजों में से एक है गोलगप्पा , आपकों बता दें गोलगप्पे की टेस्टिंग में कैंसर के तत्व मिले है , खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSA) के अधिकारियों ने राज्य के 10 जिलों से सैंपल इकट्ठा किए गए, जिनमें से ज्यादातर सैंपल की गुणवत्ता खराब और सेहत के लिए खतरनाक पाए गए. इससे पहले, अधिकारियों ने खुलासा किया था कि गोलगप्पे के 22% सैंपल सही नहीं है. 260 सैंपल में से 41 में आर्टिफिशियल कलर और कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिले हैं. FSSAI की जांच से पता चलता है कि पानी पुरी बनाने के लिए ब्रिलियंट ब्लू, सनसेट येलो और टारट्रेजिन जैसे केमिकल और आर्टिफिशियल रंगों का इस्तेमाल किया गया था. जिसमें कैंसर के तत्व पाए गए है
No Previous Comments found.