बाइक व चार पहिया वाहन के आमने-सामने हुई टक्कर

मनकापुर : बाइक व चार पहिया वाहन के आमने-सामने हुए टक्कर में बाइक चालक समेत तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये घायलो को ग्रामीणो की मदद से सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया और चार पहिया वाहन चालक दुर्घटना कर मौके से फरार हो गया वाहन को पुलिस कोतवाली ले आयी है क्षेत्र के ग्राम अधियारी बाजार के मजरा थानपुरवा रहने वाले अमित कुमार उम्र 25वर्ष पुत्र शेष राम अपने बाइक से बहन नीलू उम्र 20वर्ष व भाई गोलू उम्र15वर्ष के साथ मनकापुर दवा लेने के लिए आते समय ज्ञानीपुर-मछली बाजार मार्ग पर स्थित भलुहवा के पास मनकापुर से जा रही चार पहिया वाहन से आमने-सामने हुए टक्कर मे बाइक चालक समेत तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये ग्रामीणो की मदद से आनन-फानन में सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सको ने घायलो का प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया दुर्घटना कर चार पहिया वाहन चालक मौके से फरार हो गया सूचना पा कर मछली बाजार चौकी प्रभारी अरविद कुमार मय हमराही पहुंच कर चार पहिया वाहन को कोतवाली ले आये वही प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि घायल या परिजन द्वारा तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ मुकादमा लिखा जायेगा

 

रिपोर्टर : रिंका चौहान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.