क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री पंकज कुमार श्रीवास्तव को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

मनकापुर : मंगलवार को क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री पंकज कुमार श्रीवास्तव के गोरखपुर से मनकापुर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत कर मनकापुर रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें रेलवे बोर्ड के आदेशा अनुसार आरक्षण खिड़की रविवार को दोपहर 2:00 बजे तक खोलना, सैकड़ो लोगों की सुविधाओं के लिए प्लेटफार्म नंबर 5 के बगल दक्षित तरफ बुकिंग काउंटर खोलने, प्लेटफार्म पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय बनवाने, बरसात के दिनों में रेलवे अंडरपास में पानी भरने की समस्या का निस्तारण कराने, स्टेशन पर बाहरी यात्रियों के सामानों के रखरखाव के लिए की रूम बनवाने, मनकापुर रेलवे स्टेशन के एकमात्र बंद पड़े रेलवे कैंटीन को खुलवाने, डेली पैसेंजरों की सुविधा के लिए सभी ट्रेनों में एमएसटी अतिरिक्त कोच लगवाने, अयोध्या यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर पांच का टिन सेट बढ़ाने एवं प्लेटफार्म नंबर पांच पर ठंडे पानी के लिए कूलर लगवाने, इस पार से उसे पर आने जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनवाने तथा मनकापुर में अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की गई। रेल परामर्श दात्री ने सभी समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही है। ज्ञापन देने वालों में रामचंद्र जायसवाल, भीसम वर्मा, अमरदीप, रवि मोदनवाल, आर के नारद आदि लोग शामिल रहे।

 

रिपोर्टर : बी के ओझा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.