एडीजे ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर जाना बुजुर्गों का हाल

गोंडा : अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने  शनिवार को वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। वहाँ मौजूद वृद्धजनों से उनके भोजन, स्वास्थ्य व रहने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वृद्धाश्रम की पाकशाला व भंडारगृह का निरीक्षण किया। पाकशाला व शौचालय में सफाई की व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए प्रभारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज ने वृद्धजनों को उनके कानूनी अधिकारों की भी जानकारी दी। अधीक्षक को वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए अपर जिला जज ने कहा कि वृद्धजनों की देखभाल में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।  वृद्धाश्रम के केयरटेकर विशाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में कुल 73 वृद्धजन वृद्धाश्रम में हैं। जिनमें 45 पुरुष व 28 महिलाएं शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान डिप्टी चीफ़ एलएडीसी अनिमेष चतुर्वेदी, असिस्टेंट एलएडीसी बृज लाल तिवारी, केयरटेकर विशाल सिंह व विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक कन्हैयालाल तिवारी, अंकित वर्मा व राहुल मिश्रा मौजूद रहे।

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.