महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में संचालित 70 वें जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक समारोह का भव्य समापन

 गोंडा :  महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा के  क्रीड़ा प्रांगण में माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश जनपद गोंडा के तत्वाधान में संचालित तीन दिवसीय 70वें जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक समारोह का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैसरगंज के पूर्व सांसद माननीय बृजभूषण शरण सिंह रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे प्रथम निरोगी काया हमे अपने स्वास्थ्य पर सबसे पहले ध्यान देना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने आगे कर्म का महत्व बताते हुए हमेशा कर्तव्य पथ पर चलने का आह्वान किया। कहा कि आप कर्म नहीं करोगे तो कदापि आगे नहीं बढ़ सकते।खेल के मैदान में कोई अमीर गरीब या जाति- धर्म नहीं होता है। खेल हममे प्रेम और एकता का भावना विकसित करता है। तृतीय दिवस के प्रथम बेला के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक माननीय प्रेम नारायण पांडे जी रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह सामाजिक विकास में भी सहायक हैं। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है, साथ ही टीम भावना और प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी खेल को निरंतर बढ़ावा दे रहे हैं जिससे खेल के क्षेत्र में राष्ट्र  में नया कीर्तमान स्थापित कर रहा है। समारोह के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा डॉ. रामचंद्र ने छात्र- छात्राओं को खेलों का महत्व समझाया और छात्रों को कहा कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के सहसंयोजक महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं  स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया उन्होंने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने दो दर्जन से अधिक प्रधानाचार्य, शिक्षकों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र तथा  स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 70 में जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक समारोह 2024 में महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा 172 अंक के साथ बालक वर्ग में ओवरआल चैंपियन रहा, जबकि बालिका वर्ग में नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज नवाबगंज 130 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियन रही। सीनियर बालक वर्ग में सुभाष इंटर कॉलेज उमरी बेगमगंज की टीम चैंपियन रही, जबकि जूनियर बालक वर्ग में महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज  बेलसर गोंडा चैंपियन रहा, इसी प्रकार सब जूनियर वर्ग में भारतीय इंटर कॉलेज कटरा बाजार की टीम चैंपियन रही। सीनियर बालिका वर्ग में नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज नवाबगंज की टीम चैंपियन रही, इसी प्रकार जूनियर बालिका वर्ग में महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा की टीम चैंपियन रही, इसी क्रम में सब जूनियर बालिका वर्ग में नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज नवाबगंज की टीम चैंपियन रही। व्यक्तिगत चैंपियनशिप सीनियर वर्ग में अजीत यादव गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज नवाबगंज ने प्राप्त किया जूनियर की व्यक्तिगत चैंपियनशिप अखिलेश डीएवी इंटर कॉलेज नवाबगंज रहे जबकि सब जूनियर की व्यक्तिगत चैंपियनशिप शशिकांत शुक्ला भारतीय इंटर कॉलेज कटरा बाजार ने प्राप्त किया इसी प्रकार बालिका वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप सनम सुभाष इंटर कॉलेज उमरी बेगमगंज सब जूनियर बालक वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप सीनियर वर्ग महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा तथा सब जूनियर की व्यक्तिगत चैंपियनशिप नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज की ज्योति यादव ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बालक वर्ग में महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर की टीम चैंपियन रही जबकि बालिका वर्ग में श्री शीतला प्रसाद सिंह कन्या इंटर कॉलेज की सांस्कृतिक टीम चैंपियन रही। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज की सांस्कृतिक टीम रुचि शर्मा, स्तुति विश्वकर्मा, साक्षी जायसवाल, मोनिका, रानी आदि ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम का संचालन एम एच अंसारी ने किया। इस अवसर पर नगर पंचायत बेलसर अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू सिंह, शिक्षक संघ के जिला मंत्री राधा मोहन पांडे, बृजेश द्विवेदी, सहदेव सिंह, धर्मवीर सिंह, राजेश  द्विवेदी, शिवेंद्र प्रताप सिंह, विष्णुजीत सिंह, राजेश सिंह, कृष्ण पाल सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, राम नाथ पांडेय, लियाकत अली आदि उपस्थित रहे।

 रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.