पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली नगर के बडगांव क्षेत्रांतर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पैदल गश्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का कराया गया एहसास
गोंडा : पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्रांतर्गत नूरामल मंदिर पहुंचकर चल रहे बालाजी महोत्सव में आयोजित रामकथा/प्रस्तावित शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा मेंहदीपुर बालाजी समिति के सदस्यों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुरूष/महिला पुलिस के जवानों की सतर्कता को परखा गया एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही बताया गया कि श्रद्धालुओं के पूजन-अर्चन में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न न हो, सदैव सतर्क रहते हुए ड्यूटी का निस्पादन करे जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना/दुर्घटना न घटित होने पाये। महोदय द्वारा आसपास के मिश्रित आबादी के क्षेत्रों में पैदल गस्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा ड्रोन कैमरे से निगरानी करवायी गयी । महोदय द्वारा बताया गया कि शोभायात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी करते हुए वीडियोग्राफी की जायेगी । शोभा यात्रा के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों पर खास नजर बनाकर रखी जा रही है अगर किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया जायेगा तो उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी । महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों को और अधिक सक्रिय कर दिया गया है कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है तथा आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। महोदय द्वारा प्र0नि0 को0 नगर को सुरक्षा प्रबन्धो को और अधिक सुदृढ करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री सौरभ वर्मा, प्र0नि0 को0 नगर सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
गोंडा : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.