गूगल ट्रांसलेट में जुड़ गई 110 नई भाषाएं

पहले के समय में जब हमे किसी इंग्लिश वर्ड का मतलब जानना होता था तो हम डिक्शनरी का इस्तेमाल करते थे. लेकिन अब का दौर थोड़ा अलग है. आज के समय में हमे किसी भी भाषा का ट्रांसलेशन करना होता है तो हम अपने फ़ोन का सहारा लेते हैं. आज कल गूगल पर हर तरह की चीज मिल जाती है. इसके अलावा भी अगर आप किसी दूसरी जगह जाते हैं तो आप अपने फ़ोन की मदद से वहां की भाषा को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं. गूगल ट्रांसलेशन हर तरह की लैंग्वेज में ट्रांसलेट हो जाता है. उसपर पहले से ही कई सारी भाषा उपलभध थी लेकिन अब गूगल ट्रांसलेट ने एक और नयी अपडेट लाने की सोच ली है. बता दें कि गूगल ट्रांसलेट अब 110 नयी भाषाओं कोजोड़ने के लिए तैयार है. आइये जानते हैं विस्तार से,,,,

 

जब भी हमे किसी नए शब्द के बारे में जानकारी लेनी होती है तो हम आज के समय में अपने फ़ोन का ही इस्तेमाल करते हैं. गूगल पर हर तरह की भाषा उपलब्ध हैं. ऐसे में गूगल 110 नयी भाषाओं को जोड़ने के लिए बिलकुल तैयार है. इसके लिए कंपनी ने PaLM 2 लैंगुएज मॉडल का इस्तेमाल किया गया है, जिसे Google AI की मदद से बनाया गया है. बता दें कि यह Google Translate के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा एक्सपैंशन है, जिससे कुल भाषाओं की संख्या 243 तक पहुंच जाती है. गूगल का दावा है कि ये अपडेट दुनिया भर में 614 मिलियन लोगों को फायदा पहुंचाएगा. ये कहना गलत नहीं होगा कि कुछ प्रमुख विश्व भाषाएं हैं जिनके 100 मिलियन से ज़्यादा बोलने वाले हैं. गूगल ट्रांसलेट की नई भाषाओं में Cantonese, Qʼeqchiʼ, अवधी, बोडो, खासी, कोकबोरोक, मारवाड़ी, संताली, तुलु भी शामिल है. 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.