कासगंज में महिला अधिवक्ता के हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग

गोरखपुर : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज खजनी तहसील बार एसोसिएशन की आम सभा की बैठक के बाद अध्यक्ष कृपा शंकर सिंह के नेतृत्व में कासगंज के दीवानी न्यायालय की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के अपहरण और नृशंस हत्या की घटना पर अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया। हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने युवा महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने, उनके परिवारजनों को एक करोड़ रुपया मुआवजा देने तथा प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने से संबंधित पत्रक उप जिलाधिकारी खजनी की अनुपस्थिति में तहसीलदार गोपाल कृष्ण तिवारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। नारे लगाते हुए सभी अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे सभी अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर अध्यक्ष कृपा शंकर सिंह, मंत्री कामेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, अनूप सिंह, रामप्रीत यादव, विनोद पांडे,रामकृष्ण द्विवेदी, पन्ने लाल यादव, दरगाही प्रसाद, चंद्रभान शुक्ला उपस्थित थे।

 

रिपोर्टर - कृष्ण मोहन सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.