लकड़ी चोरी के आरोप में अवैध शस्त्र के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों  पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने व जंगल की लकड़ी चोरी व अवैध शस्त्र के बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उतरी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधीकारी कैम्पियरगंज के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह  के कुशल निर्देशन में जंगल की लकड़ी चोरी व अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में टीम गठित कर मुखवीर की सूचना पर   अभियुक्तगण 1. अनुराग सिंह पुत्र जयसरन सिंह वर्ष नि. अलगटपुर टोला महुआरी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर 2. परमेश्वरनाथ पुत्र शम्भूनाथ नि. सूरस टोला भरवल थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को दिनांक 28.07.2021 को समय 08.15 बजे  बहद ग्राम मोदीगंज सूरस रोड से पोखरहवा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया  तथा अभियुक्तगण के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व चार अदद अवैध साखू चिरान बरामद  किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. अनुराग सिंह पुत्र जयसरन सिंह नि. अलगटपुर टोला महुआरी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
2. परमेश्वरनाथ पुत्र शम्भूनाथ नि. सूरस टोला भरवल थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर

अभियोग जिसमे गिरफ्तारी हुई का विवरण
 मु0अ0सं0 289/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 26 भा.वन अधि. व 41/42 ट्राँजिट रूल थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर

गिरफ्तारी दिनांक व स्थान का नाम
 दिनांक 28.07.2021  समय 08.15 बजे बहद ग्राम मोदीगंज सूरस रोड से पोखरहवा मोड के पास पास थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर

 बरामदगी – -एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व चार अदद अवैध साखू चिरान

गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.    उनि. अतुल कुमार तिवारी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
2.    हे.का. हरिनारायण यादव थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर  
3.    का.कुन्दन कुमार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
4.    का. मनीष मौर्या थाना कैम्पियरगंज जनदप गोरखपुर

 रिपोर्टर: सतीश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.