जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम गोरसैरा में हुआ बैठक

गोरखपुर; बासगांव ब्लाक के अंतर्गत आने वाला ग्राम गोरसैरा में पानी के टंकी लगाने के लिए ग्राम प्रधान दिलीप कुमार सिंह, हल्का लेखपाल मो. शमसाद आलम, मान सिंह जिला अनुश्रवण मूल्यांकन सलाहकर बांसगांव मनोज कुमार सिंह ने आम जनता को जागरूक करते हुए  शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए आम जनमानस से सहमति ली है। बैठक में जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने बताया कि जनपद में जल जीवन मिशन व अटल भूजल योजना  जिनमें भूजल रिचार्ज की समस्त विधाओं द्वारा भूजल स्तर में वृद्धि करना ही अटल भूजल योजना का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा तालाब जीर्णोद्धार रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं रिचार्ज सॉफ्ट के माध्यम से किया जाएगा। कृषि विभाग ड्रेप इरिगेशन स्प्रिंकल्चर इरीगेशन एवं लैंड लेबर आदि के द्वारा भूजल की खपत को कृषि कार्यों में कम करने का प्रयास करेगा। इसके लिए गांव - गांव जाकर जागरूक किया जाएगा । इस दौरान  भूगर्भ जल प्रोफ़ेसर , सफाई कर्मचारी गजराज निषाद, राहुल सिंह, निरंजन सिंह,व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - कृष्ण मोहन सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.