संविधान दिवस का भव्य आयोजन

हापुड :  हापुड़ डी.आई.पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस की आठ वी वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई,शहर के जनकवि बेखौफ शायर के नाम से प्रशिद्ध डा.नरेश सागर ने बताया कि इस दिवस को संविधान निर्माता  भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की  125 वी जयंती 2015 में पहली बार मनाया गया था। बेखौफ शायर ने मंच संचालन करते समय ये भी बताया कि....गीता,कुरान,बाईबल ये केवल धर्म रक्षा कर सकते हैं  मगर भारतीय संविधान आपके मान,सम्मान,स्वाभिमान और आजादी के साथ साथ न्याय भी करता है,इसलिए भारतीय संविधान को दुनिया का सबसे सुंदर संविधान बताया जाता है ,मगर हमारे ही देश में इसकी निरंतर प्रतिलिपि जलाई जाती है और इसको पूर्ण रूप से समाप्त करने की बात कही जाती है और ये वही लोग है जिन्होनें कभी तिरंगे का भी सम्मान नहीं किया तब मैं अपने देशवासियों को जगाते हुए ये बताना जरूरी समझता हूँ कि.....

बचा सको तो बचालो यारों, तुम अपने संविधान को ।
ये खत्म तो खत्म तिरंगा, खतरा सब की जान को।।
            कार्यक्रम में सभी वक्ताओं नें संविधान की रक्षा और सुरक्षा हेतू  अपने क्रांतिकारी विचार रखे जिसमें मा.महेंद्र सिंह, रजनीश पायलेट, मदन ओमराय,विकास दयाल, लोकेश अकेला, विक्रम भैया कोल ,विनोद कुमार, कैलाश हलद्वानी, लोकेश सागर और चैयरमैन की पूर्व प्रत्याशी मानवी आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  के रूप में  राजा भैया,आचार्य शील भास्कर, शालू जौहरी रहे तो वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मा.सुंदर पाल जी ने की। समाज सेवी सत्यपाल गौतम जी ने बेखौफ शायर जी को भारतीय संविधान देकर व राजा भैया जी ने मा.महेंद्र जी को संविधान देकर सम्मानित किया तो वहीं रजनीश पायलेट, अनिल पायलेट व बाबू राम बेधड़क ,और कल्पना देवी ने बच्चों संविधान प्रस्तावना भेंट की।

रिपोर्टर : सुनील कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.